NCC कोर्स क्या है? | What is NCC Course in Hindi

What is NCC Course in Hindi : अगर आप अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने में कॉन्ट्रिब्यूशन देना चाहते हैं और साथ ही अपने लिए एक डिसिप्लिन और वेल डेवलप्ड पर्सनैलिटी भी चाहते हो इसके अलावा आप हायर एजुकेशन करना चाहते हैं और डिफेंस एग्जाम में एक्स्ट्रा नंबर पाना चाहते हैं तो आप एनसीसी कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप मिलिट्री सर्विस तक अप्रोच बनाने के लिए स्कूल लेवल से ही तैयारी करना चाहते हैं तो भी आप एनसीसी कैडेट बन सकते हैं.

What is NCC Course in Hindi
What is NCC Course in Hindi

इसीलिए आज हम आपको NCC कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि एनसीसी कोर्स क्या होता है इसका महत्त्व क्या है एनसीसी कोर्स करने के फायदे क्या हैं और इस कोर्स में आप एडमिशन कैसे ले सकते है तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

इसे भी पढ़े:- नासा में जॉब कैसे पायें? | How to get a Job in NASA

NCC कोर्स क्या है?

NCC का पूरा नाम National Cadet Corps कॉर्प्स होता है जो अपने देश के यूथ को इम्पावर करने की दिशा में काम करते हैं NCC को 16 अप्रैल 1948 को स्टैबलिश किया गया और एनसीसी का उद्देश्य यूनिटी एंड डिसिप्लिन है ऐसे स्टूडेंट्स जो डिफेंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एनसीसी बहुत ही बेनेफिशियल साबित होता है क्योंकि ये डायरेक्टली मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स से एसोसिएट है ये कोर्स देश के यूथ को सही डिरेक्शन में ऐसी बहुत सी प्रोडक्टिव ऐक्टिविटीज़ करने के लिए एनकरेज करता है जिससे उनकी ऐनर्जी सही डिरेक्शन में लगे इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स को मिलिट्री ट्रेनिंग करने का मौका भी मिलता है और उनको मिलने वाले करियर ऑप्शन्स भी एक नॉर्मल कैंडिडेट से एक काफी बेहतर हुआ करते हैं.

महिलाएं और पुरुष दोनों ही स्टूडेंट्स एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं एनसीसी कैडेट को मिलने वाली ट्रेनिंग उनमें स्ट्रेंथ डेवलप करनी है और उन्हें फोर्सेज ज्वाइन करने के लिए एनकरेज भी करती हैं ताकि जब देश को उनकी जरूरत पड़े तो कैडेट्स अपना 100% कॉन्ट्रिब्यूट कर सके ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेट्स को बेसिक डिफेन्स ट्रेनिंग दी जाती है जिसका पर्पस यंग स्टूडेंटस का इंट्रेस्ट तीनों फोर्सेज एस यानी की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में डेवलप करना होता है एनसीसी के जरिए कैंडिडेट्स को वो प्लैटफॉर्म भी मिल जाता है जहाँ वो इंडियन डिफेन्स सर्विस को ज्वाइन करने की अपनी एबिलिटी चेक कर सके और इस एनसीसी सर्टिफिकेट का थोड़ा बेनिफिट कैडेट्स को आर्मी ज्वाइन करते टाइम भी मिल जाता है.

NCC कोर्स जूनियर और सीनियर विंग्स में अवेलेबल होता है क्लास 8th और 9th के स्टूडेंट्स जूनियर विंग्स में एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं और 10th क्लास पास कर चुके स्टूडेंट्स और कॉलेज के स्टूडेंट सीनियर विंग ज्वॉइन कर सकते हैं.

एनसीसी कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया क्या रखी गई है?

एनसीसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का इंडियन सिटिजन होना जरूरी है और कैंडिडेट का अपने स्कूल या कॉलेज के मेडिकल स्टैन्डर्ड से मैच करना भी जरूरी है एनसीसी ज्वॉइन करने के लिए फिजिकल एग्जामिनेशन भी करवाया जाता है जिसे क्लियर करने के बाद ही कैंडिडेट को एनसीसी कोर्स के लिए एलिजिबल माना जाएगा.

मेडिकल और फिजिकल एग्जामिनेशन के बाद रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू होगा जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स एनसीसी कैडेट के तौर पर ऐडमिशन ले सकेंगे स्कूल और कॉलेज के रेग्युलर स्टूडेंट्स वॉलंटरी बेसिस पर एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.

एनसीसी कोर्स करने के लिए ऐज लिमिट क्या रखी गई है?

एनसीसी के जूनियर डिविजन को ज्वाइन करने के लिए ऐज 12 से 18.5 साल होती है जबकि सीनियर डिवीज़न या विंग के लिए ये ऐज लिमिट 26 साल तक होती है.

अगर आप गवर्नमेंट स्कूल या कॉलेज में एनसीसी ज्वाइन करेंगे तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी हालांकि एनसीसी यूनिफॉर्म, बेल्ट, शूज़ जैसी कई सारी चीजों के लिए पे करना होगा और हो सकता है कि आपकी प्राइमरी स्कूल और कॉलेज एस ऐन्युअल ट्रेनिंग कैंप जैसी ऐक्टिविटीज़ के लिए आप से कुछ चार्ज भी लें इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 साल होती है और इसमें 3 टाइप्स के सर्टिफिकेट शामिल होते हैं सर्टिफिकेट A, B और C.

सर्टिफिकेट A के लिए 2 साल का टाइम लगता है 2 साल B सर्टिफिकेट लेने के लिए रिक्वायर्ड होता है और C सर्टिफिकेट के लिए 1 साल होता है A सर्टिफिकेट गवर्नमेंट जॉब्स में उतना बेनिफिशियल तो नहीं हो पाता है जितना सर्टिफिकेट B और C होते है लेकिन A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को इंडियन आर्मी के विंग्स टेस्ट में मार्क्स का थोड़ा बेनिफिट जरूर हो जाता है इसके लिए आपका एक ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन किया होना भी जरूरी होता है.

इसे भी पढ़े:- AAFT क्या है? | What is AAFT in Hindi

B सर्टिफिकेट ऐसे कैंडिडेट्स के लिए बेनेफिशियल साबित होता है जो इंडियन आर्मी को जवान के तौर पर ज्वाइन करना चाहते हैं और इस सर्टिफिकेट को लेने के बाद ही C सर्टिफिकेट लिया जा सकता है B सर्टिफिकेट होल्डर्स को टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट और कुछ दूसरे पब्लिक सेक्टर्स में जॉब के दौरान कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल जाते हैं इसके लिए भी आपका एक ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करना जरूरी होता है और ट्रेनिंग में इस 75% अटेन्डेन्स भी होनी चाहिए.

वहीं C सर्टिफिकेट एनसीसी ट्रेनिंग का मोस्ट इम्पोर्टेन्ट सर्टिफिकेट होता है क्योंकि आर्म्ड फोर्स के सेलेक्शन प्रोसीज़र में C सर्टिफिकेट होल्डर को एडवांटेज मिलता है और इसके लिए आपकी अटेन्डेन्स 75% होनी जरूरी है और आपको मिनिमम (2) नेशनल ट्रेनिंग कैंप ज्वाइन करने होंगे.

एनसीसी कोर्स में कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं?

एनसीसी में आपको इसके बारे में पढ़ाया जाता है-

  • नेशनल इन्टेग्रेशन ऐंड अवेयरनेस
  • सिविल अफेयर्स
  • ड्रिल
  • वेपन ट्रेनिंग
  • एड्वेंचर ट्रेनिंग एंड ऑब्स्टेकल
  • हिस्ट्री ऑफ इंडिया ऐंड डिफेंस
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट ऐंड लीडरशिप
  • रोल ऑफ एनसीसी ड्युरिंग नेशनल हजार्ड
  • सिविल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन एंड देर ड्यूटीज़
  • एनवायरनमेंट अवेरनेस एंड कंजर्वेशन
  • फील्ड क्राफ्ट एंड यूज़ ऑफ टेक्नीक्स
  • फ्रीडम स्ट्रगल ऐंड नेशनलिस्ट मूवमेंट इन इंडिया
  • सोशल अवेरनेस ऐंड कम्यूनिटी डेवलपमेंट
  • ट्रैफिक कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन एंड ऐन्टी ड्रंकन ड्राइविंग

कौन कौन से कॉलेज एनसीसी कोर्स ऑफर करते हैं?

एनसीसी कोर्स करने के लिए ये कुछ बेस्ट कॉलेजेस हैं-

  • महात्मा गाँधी कॉलेज वेस्ट बंगाल
  • गुरुनाथ नानक खालसा कॉलेज हरियाणा
  • Fergusson कॉलेज पुणे
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ उत्तर प्रदेश
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब
  • हंसराज कॉलेज न्यू दिल्ली

एनसीसी की जूनियर और सीनियर विंग ज्वाइन करने के लिए आपको क्या करना होगा?

एनसीसी की जूनियर विंग को ज्वाइन करने के लिए स्टूडेंट को अपने स्कूल के प्रिन्सिपल से कॉन्टैक्ट करना होगा और आपके इन्ट्रेस्ट के बारे में बताना होगा ताकि आप के स्कूल के एनसीसी में आपको रिक्वायर्ड कंडिशन्स मैच होने के बाद ऐडमिशन मिल जाएगी लेकिन अगर आपके स्कूल में एनसीसी कोर्स अवेलेबल नहीं है तो आप अपने स्कूल के पास स्थित इसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से कॉन्टेक्ट करें इस विंग में ट्रेनिंग का एनरोलमेंट पीरियड 2 साल का होता है सीनियर विंग को ज्वाइन करने के लिए आपकी ऐज 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इस ट्रेनिंग का एनरोलमेंट पीरियड 3 साल का होता है.

इस विंग को ज्वाइन करने के लिए भी आपको अपने स्कूल या कॉलेज के प्रिन्सिपल से कॉन्टैक्ट करना होगा और अगर आपके स्कूल या कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग यूनिट नहीं है तो नियरेस्ट एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से कॉन्टैक्ट करके आप सीनियर विंग ज्वाइन कर सकते हैं एनसीसी कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद कैंडिडेट डिफेन्स में ऑफिसर्स एंट्री के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा कैंडिडेट को बैंक पीओ एग्जाम, सिविल सर्विस एग्जाम जैसे बहुत से गवर्नमेंट जॉब रिलेटेड एग्जाम्स में रिलैक्सेशन मिलता है और पुलिस सर्विस, इंडियन आर्मी, जीडी ब्रांच और गवर्नमेंट होमगार्ड सर्विसेज जैसी सर्विस के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

इसके अलावा कैंडिडेट शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर, सोल्जर ट्रेडसमैन, सुपरवाइजर सोल्जर क्लर्क, सिक्योरिटी सर्विसेज़ ऑपरेशन्स, बैंक ऑफिसर असिस्टेंट और असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर जैसी जॉब्स में भी अपने लिए बेस्ट चूज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े:- रेलवे इंजीनियर कैसे बनें? | रेलवे में इंजीनियर की सैलरी कितनी है?

एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट को कितनी सैलरी मिलती है?

एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट को ऑफर की जाने वाली ऐवरेज सैलरी शुरुआत में 10,000 से ₹20,000 होती है जबकि 4 से 10 साल का एक्सपीरियंस रखने वाले एनसीसी ऑफिसर 3 से 5 लाख पर एनम तक कमा सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको What is NCC Course in Hindi रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद कर रहे हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment