AAFT क्या है? | What is AAFT in Hindi

What is AAFT in Hindi : आज के टाइम में 10th, 12th और ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत सारे ऐसे कोर्सेस मिल जाएंगे जिन्हें आप कर सकते हैं वैसे तो आज के टाइम में फ़िल्में देखना सभी लोग पसंद करते हैं लेकिन आप में से बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जो फ़िल्म और टीवी में अपना करियर बनाना चाहते होंगे तो अगर आप भी उनमें से एक है तो आप AAFT से कोई अच्छा सा कोर्स कर सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको AAFT से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे जैसे कि AAFT क्या होता है, इसे कैसे कर सकते हैं इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और AAFT से कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी तो अगर आप इसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

What is AAFT in Hindi
What is AAFT in Hindi

AAFT क्या है?

AAFT का फुल फॉर्म Asian Academy of Film and Television है AAFT फ़िल्म एकैडमी नोएडा में स्थित है और साल 1990 में इस्टैब्लिश हुआ ये कॉलेज इंटरनेशनल फ़िल्म ऐंड टेलिविज़न रिसर्च सेंटर से एफिलिएटेड है इस इन्स्टिट्यूट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अनिल कपूर और बोनी कपूर जैसी इंडियन फ़िल्म पर्सनैलिटी शामिल हैं और एडवाइजरी बोर्ड में प्रभुदेवा, सतीश कौशिक, इंद्र कुमार, सूरज बड़जात्या और जावेद अख्तर जैसी नामी शख्सियतें शामिल हैं.

इसे भी पढ़े:- नासा में जॉब कैसे पायें? | How to get a Job in NASA

इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के बाद अपने कोर्स के अकॉर्डिंग आपको शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सिलेब्रिटीज की वर्कशॉप्स में पार्ट लेने का मौका भी मिलेगा इस अकैडमी में ये सारी फैसिलिटीज उपलब्ध है मिनी फ़िल्म ट्रेनिंग स्टुडियो, पोस्ट प्रोडक्शन लैब, स्क्रीनिंग थिएटर, आउटसाइड शूटिंग फ़ैसिलिटी, रिहर्सल हॉल, फ़िल्म वीडियो प्रोडक्शन, बी एडिट स्टेशन्स, साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो, ड्रापिंग लैब और पैटर्न मेकिंग लैब.

AAFT के ये 10 स्कूल्स हैं जो अलग अलग फील्ड से जुड़े हुए हैं-

  • स्कूल ऑफ सिनेमा
  • स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन
  • स्कूल ऑफ इंटीरियर
  • स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स
  • स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन
  • स्कूल ऑफ फोटोग्राफी
  • स्कूल ऑफ ऐड्वर्टाइज़िंग पीआर एंड इवेंट्स
  • स्कूल ऑफ एनीमेशन
  • स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग
  • स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी तो ये अकैडमी बहुत सारी यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और शॉर्ट टर्म प्रोग्राम्स को ऑफर करती है.

AAFT एकैडमी से आप कौन से कौन कोर्सेस कर सकते हैं?

AAFT एकैडमी में आपको इन सभी कोर्सेज के ऑप्शंस मिलेंगे

  • डिप्लोमा इन आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन ऐनिमेशन
  • डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
  • डिप्लोमा इन डिजाइन
  • यूजी डिप्लोमा इन आर्ट्स
  • यूजी डिप्लोमा इन डिजाइन
  • यूजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
  • यूजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
  • यूजी डिप्लोमा इन वोकेशनल कोर्सेस
  • बैचलर ऑफ डिजाइन
  • बैचलर ऑफ ऐनिमेशन
  • बीबीए और बीबीएम
  • एमए
  • एमएससी
  • पीजी डिप्लोमा इन आर्ट्स आदि कोर्सेज को कर सकते हैं

तो आइये इनमे से कुछ कोर्सेज के बारे में डिटेल में जान लेते हैं.

यूजी कोर्सेस

बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स

AAFT के बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में दो स्पेशलाइजेशन्स ऑफर किए गए हैं

  1. फैशन डिज़ाइन विथ डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  2. इंटीरियर डिजाइन विथ डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन

इन कोर्सेज की ड्यूरेशन 4 साल होती है और इन कोर्सेज में से किसी में भी ऐडमिशन के लिए बेसिक क्राइटेरिया 10+2 क्लास पास होना है इन कोर्सेज का बेसिक सेलेक्शन क्राइटेरिया ऑनलाइन टेस्ट होता है जिसके बाद होने वाला पर्सनल इंटरव्यू टेलिफोनिक इंटरव्यू भी इस क्राइटीरिया में शामिल है.

B.Sc

AAFT इन्स्टिट्यूट बीएससी में 13 स्पेशलाइजेशन्स ऑफर करता है

  1. ऐनिमेशन विथ डिप्लोमा इन थ्री डी ऐनिमेशन
  2. फैशन कम्यूनिकेशन विथ डिप्लोमा इन फैशन कम्यूनिकेशन
  3. फैशन डिज़ाइन विथ डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
  4. इंटीरियर डिजाइन विथ डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
  5. टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन
  6. गेम डिजाइन ऐंड डेवलपमेंट
  7. जूलरी डिजाइन विथ डिप्लोमा इन जूलरी डिजाइन
  8. मल्टीमीडिया विथ डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
  9. सिनेमा विथ डिप्लोमा इन एक्टिंग
  10. सिनेमा इन डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
  11. 11.सिनेमा विथ डिप्लोमा इंटरेक्शन
  12. सिनेमा विथ डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन
  13. सिनेमा विथ डिप्लोमा इन साउंड एडिटिंग

तो इन कोर्सेज की ड्यूरेशन 3 साल होती हैं और इनमें से किसी भी कोर्स में ऐडमिशन के लिए बेसिक क्राइटेरिया 12th पास होना है इन कोर्सेस के लिए ऐडमिशन प्रोसेस भी बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स के ऐडमिशन प्रोसेस जैसा ही है यानी ऑनलाइन टेस्ट पर्सनल इंटरव्यू की मेरिट की बेस पर इन कोर्सेस में एडमिशन मिलता है.

BPA (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स)

इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल होती है और इसमें म्यूजिक विथ डिप्लोमा इन म्यूजिक प्रोडक्शन में स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन भी मिलता है इस कोर्स का बेसिक क्राइटेरिया और ऐडमिशन प्रोसेस पहले बताये कोर्सेज के जैसा ही है.

BA कोर्सेज

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल होती है और ये चार स्पेशलाइजेशन ऑफर करता है इवेंट मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विथ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विथ डिप्लोमा इन जर्नलिज्म और फोटोग्राफी.

इसे भी पढ़े:- पीएचडी क्या है? | What is PhD in Hindi

पीजी कोर्सेस

एमएससी कोर्स

ये कोर्स 2 साल का होता है और इसके लिए बेसिक क्राइटेरिया ग्रेजुएशन होती है इसमें 10 स्पेशलाइजेशन्स ऑफर किए जाते हैं-

  1. ऐनिमेशन विथ पीजी डिप्लोमा इन थ्री डी ऐनिमेशन
  2. फैशन डिज़ाइन विथ पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन
  3. इंटीरियर डिजाइन विथ पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
  4. मल्टीमीडिया विथ पीजी डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
  5. गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट
  6. सिनेमा विथ पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
  7. सिनेमा इन पीजी डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
  8. सिनेमा विथ पीजी डिप्लोमा इंटरेक्शन
  9. सिनेमा विथ पीजी डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन और
  10. सिनेमा विथ पीजी डिप्लोमा इन साउंड एडिटिंग

तो यूजी कोर्सेस की तरह सभी पीजी कोर्सेस का बेसिक सेलेक्शन क्राइटेरिया सेम ही है यानी ऑनलाइन टेस्ट पर्सनल इंटरव्यू टेलिफोनिक इंटरव्यू की मेरिट के बेस पर इन कोर्सेस में ऐडमिशन मिलता है.

अब जान लेते हैं AAFT के द्वारा ऑफर दिए गए MA कोर्स के बारे में इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल होती है और इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी बहुत जरूरी है इसमें आपको 6 स्पेशलाइजेशन्स ऑफर किए जाते हैं जर्नलिज़म ऐंड मास कम्युनिकेशन विथ पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जर्नलिज़म ऐंड मास कम्युनिकेशन विथ पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज़म, फोटोग्राफी, पब्लिक रिलेशन्स ऐंड इवेंट्स, पीजीडी ऐड्वर्टाइज़िंग ऐंड ब्रांड कम्यूनिकेशन और पीजीडी पब्लिक रिलेशन्स ऐंड इवेंट्स आदि.

MPA कोर्स

इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल है और इस कोर्स में ऐडमिशन के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है इस कोर्स में आपको म्यूजिक विथ पीजीडी म्यूजिक प्रोडक्शन में स्पेशलाइजेशन ऑफर किया जाता है.

डिप्लोमा कोर्सेज

डिप्लोमा में आपको ये 13 स्पेशलाइजेशन्स ऑफर किए जाते हैं-

  1. ऐक्टिंग फॉर फ़िल्म टीवी
  2. कैमरा ऐंड लाइटिंग टेक्निक्स
  3. फैशन कम्यूनिकेशन
  4. फैशन डिज़ाइनिंग
  5. इंटीरियर डिजाइन
  6. जूलरी डिजाइन
  7. मल्टीमीडिया
  8. पोस्ट प्रोडक्शन
  9. टेक्सटाइल डिजाइन
  10. थ्री डी
  11. एनीमेशन
  12. वीएफएक्स
  13. विज़ुअल कम्युनिकेशन,

डिप्लोमा कोर्सेज की ड्यूरेशन 1 साल होती है और इसके लिए बेसिक क्राइटीरिया 12th क्लास पास होना है इस कोर्स में एडमिशन के लिए बेसिक सेलेक्शन क्राइटेरिया रिटेन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होता है.

इसे भी पढ़े:-  Biofloc Fish Farming क्या है? | What is Biofloc Fish Farming

तो AAFT से कोर्स करने के बाद आपको इन रिक्रूटर्स के जरिए बहुत सी एजेंसीज़ में जॉब करने का ऑप्शन भी मिल जाता है DK फिल्म्स, कर्मभूमि, Endurance फिटनेस क्लब, Zee शॉपिंग, ASMS यानी की एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज़, आज तक, ग्रूमिंग माइंडस, कवर्स कार्ड, लिटमस कम्यूनिकेशन, इंडिया टीवी और स्टार स्पोर्ट्स।

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको AAFT से कोर्स करने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Leave a Comment