Taarak Mehta Important Update related to TRP : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय काफी कंट्रोवर्सी का शिकार बना हुआ है और बहुत सारे पुराने कलाकारों ने इस शो को छोड़ भी दिया इस समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की कहानी की स्टोरी दिखाई जा रही है जिसमें पोपटलाल दो लड़कियों को डेट करता हुआ दिख रहा है लेकिन जब दोनों लड़कियों को पोपटलाल की सच्चाई के बारे में पता चलेगा तो कन्फर्म है कि पोपटलाल की शादी टूट जाएगी.
तो आज हम सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक इम्पोर्टेन्ट अपडेट के बारे में जानने वाले है जिसके बारे में काफी सारे तारक मेहता फैन्स जानना चाहते हैं तो बेसिकली हमने देखा होगा जब से जेनिफर मिस्त्री ने असित कुमार मोदी के खिलाफ़ काफी सारे बयान दिए तो काफी ज्यादा शो के इर्द गिर्द नेगेटिविटी फैल गई थी और काफी सारे लोगों को उस टाइम पर ये लग रहा था कि तारक मेहता शो की जो टीआरपी है वो काफी कम हो जाएगी या फिर वो शो बंद भी हो सकता है.
तो आपको बता दें कि शो तो बंद नहीं होने वाला क्योंकि इन चीजों का टीआरपी से इतना ज्यादा रिलेशन नही होता है और ऐसा यहाँ पर भी देखने को मिल रहा है तो 1.4, 1.5 इस तरह की टीआरपी आ रही थीं तारक मेहता की और अब 1.6 हो गया बल्कि कॉन्ट्रोवर्सी के बाद टीआरपी बढ़ गया ऐसा क्यों तो यहाँ पर जो कॉन्ट्रोवर्सी हुई है जो नेगेटिविटी फैली है उससे लोग टीवी पर तारक में तो देख रहे हैं या नहीं दे रहे हैं.
उससे इतना फर्क नहीं पड़ता उससे इतना रिलेशन ही नहीं होता इन चीजों का अगर शो का कॉन्टेंट बहुत ही ज्यादा खराब हो जाता है लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था तब फर्क पड़ता है टीआरपी पर और अभी तो वैसे भी पोपटलाल की शादी की स्टोरी चलते और पोपटलाल की शादी की स्टोरी मतलब आरसीबी का आईपीएल खेलने जैसा लोग इतने सालो से हर बार उम्मीद करते हैं कि इस बार तो जीत ही जाएगी तो ना ही आरसीबी जीतती है और ना ही पोपटलाल की शादी होती है
लेकिन फिर भी लोग देखते हैं लोग फिर भी एक्साइटेड होते हैं उसके बारे में, तो वही वाली चीज़ है बाकी आप क्या सोचते हैं इस पूरे मुद्दें को लेकर तारक मेहता के रिलेटेड इतनी ज्यादा नेगेटिविटी फैली और शो की टीआरपी आपके अकॉर्डिंग कैसी चल रही है कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.