फारेस्ट रेंजर कैसे बनें? | फारेस्ट रेंजर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

वन विभाग मे फारेस्ट रेंजर का पद एक उच्च पद होता है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स फारेस्ट रेंजर बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको फारेस्ट रेंजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे और जो स्टूडेंट्स इससे रिलेटेड जानकारी लेना चाहते है वो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े.

फारेस्ट रेंजर कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

फारेस्ट रेंजर को वन क्षेत्रपाल या FRO भी कहा जाता है एक जंगल को सबसे पहले सर्कल मे और सर्कल को डिवीजन मे और फिर डिवीजन को फारेस्ट रेंज मे डिवाइड किया जाता है जिसमें लगभग 50 से 100 किलोमीटर का एरिया आता है जिसमे लगभग 200 से 500 लोग काम करते हैं इसे मैनेज करने का काम फारेस्ट रेंजर द्वारा किया जाता हैं एक फारेस्ट रेंजर administrative ऑफिसर के जैसे काम करता है.

फारेस्ट रेंजर का मुख्य काम जंगल के नियमों को जंगल मे इम्प्लीमेंट करना, जंगल का निरीक्षण करना, जंगली जानवरों के लिए योजनाएं बनाना, जंगल की बेकार ज़मीन को उपयोगी बनाने के लिए योजनाएं बनाना, बेकार सूखे पेड़ो को कटवाकर नए पेड़ लगवाना, विलुप्त होने वाले जानवरों और वनस्पतियों की रक्षा करना और उनकी प्रजातियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाना, जंगल मे प्राकृतिक आपदा आने पर उसका समाधान करना, जंगल के नियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करना, जंगल मे काम करने वाले सभी कर्मचारियों के कामों की निगरानी करना, जंगल मे चलाई जाने वाली योजनाओं का डाटा इकट्ठा करके अपने सीनियर अधिकारी को देना, आदि जैसे सभी काम एक फारेस्ट रेंजर के होते हैं.

फारेस्ट रेंजर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

फारेस्ट रेंजर बनने के लिए candidate का

  • Agriculture
  • Botany
  • Geology
  • Horticulture
  • Veterinary Science
  • Mathematics
  • Physics
  • Statics
  • Zology
  • Chemistry
  • Forestory
  • Environment Science
  • Computer application

मे से किसी एक सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इसके अलावा अगर candidate ने इंजीनियरिंग फील्ड मे

  • Civil
  • Mechanical
  • Computer
  • Agriculture
  • Electronic
  • Chemical
  • Electrical

आदि मे से किसी कोर्स को किया है तो भी वह इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए candidate की ऐज 21 से 33 साल के बीच मे होनी चाहिए, ऐज मे ओबीसी candidate को 2 साल और एससी-एसटी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.

फारेस्ट रेंजर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

फारेस्ट रेंजर बनने के सेलेक्शन प्रोसेस मे सबसे पहले रिटेन एग्जाम, उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, उसके बाद फिजिकल efficiency टेस्ट, और फिर मेडिकल टेस्ट होता है ये भर्ती प्रक्रिया सभी राज्यों मे अलग-अलग हो सकती है.

उत्तर प्रदेश मे फारेस्ट रेंजर बनने के सेलेक्शन प्रोसेस मे दो पेपर देने होते है

प्रारंभिक परीक्षा

इसमें 2 पेपर होते हैं पेपर1 और पेपर२, पेपर1 मे सामान्य अध्ययन1 से रिलेटेड 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और पेपर2 मे सामान्य अध्ययन2 से रिलेटेड 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर का समय 2 घंटे का होता है और इसमें candidate को 33% मार्क्स लाना जरूरी होता है.

मुख्य परीक्षा

इसमें 1100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है और पेपर का समय 3 घंटे होता है इसमें सामान्य हिंदी, निबंध, सामान्य अध्ययन1, सामान्य अध्ययन2, सामान्य अध्ययन3, और सामान्य अध्ययन4 से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं,

अगर हम बिहार मे फारेस्ट रेंजर के सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो वहाँ पर रिटेन एग्जाम मे 2 पेपर होते हैं

पेपर1

  1. इसमें हिंदी से रिलेटेड 100 नम्बर के 50 प्रश्न पूछे जाते है और यह पेपर 1 घंटे का होता है जिसमें आपको 30% नंबर लाना जरूरी होता है और इसमें 0.2 नेगेटिव मार्किंग होती है.

पेपर2

  1. इस पेपर मे जनरल स्टडीज, हिस्ट्री, जियोग्राफी, रीजनिंग से रिलेटेड 100 नंबर के 300 प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर का समय 2 घंटे का होता है.
  2. अगर आप इन दोनों पेपर्स को क्लियर कर लेते है तो आपको  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो 50 नंबर का होता है.
  3. इसके अलावा अगर उत्तराखण्ड की बात करें तो यहाँ पर भी 2 पेपर कराये जाते है पहला प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा.

प्रारंभिक परीक्षा

इसमे आपके जनरल स्टडीज और जनरल aptitude से रिलेटेड 150 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं ये पेपर 2 घंटे का होता है.

मुख्य परीक्षा

इसमें जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, और 2 ऑप्शनल सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे होते है इस पेपर मे 1400 नंबर का होता है और पेपर का समय 3 घंटे होता है.

उत्तराखंड मे पेपर के बाद आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है जो 75 नंबर का होता है अगर आप इन स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

हाइट

इसमें पुरुष एसटी candidate के लिए हाइट 152cm और अन्य category के candidate के लिए 163cm रखी गई है और महिला एसटी candidate की हाइट 145cm और अन्य category के candidate के 150cm लिए होनी चाहिए.

चेस्ट

पुरुष candidate का चेस्ट 84cm और महिला candidate का चेस्ट 79cm होना चाहिए जिसमें 5cm का फुलाव भी आना चाहिए.

फिजिकल efficiency टेस्ट

दौड़

इसमें पुरुष candidate को 4 घंटे मे 25 किलोमीटर और महिला candidate को 4 घंटे मे 16 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है अगर आप इन स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको फारेस्ट रेंजर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

फारेस्ट रेंजर बनने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें

फारेस्ट रेंजर बनने के लिए अगर आप उत्तरप्रदेश से है तो आपको uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर जाना है वहाँ पर आपको उस समय वन विभाग मे चल रही लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप उत्तराखण्ड से है तो आपको ukpsc.gov.in की वेबसाइट सर्च करना है उसके बाद आपके सामने उत्तराखण्ड की पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट ओपन हो जाएगी, वहाँ पर आपको उस समय फारेस्ट विभाग मे चल रही लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे जानकारी मिल जाएगी और इसी वेबसाइट से आप अपना फॉर्म भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

इसी तरह से आप अपने राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वन विभाग की वैकेंसीज के बारे मे जानकारी ले सकते है और आवेदन भी कर सकते हैं.

एक फारेस्ट रेंजर को कितना वेतन मिलता है

एक फारेस्ट रेंजर के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 35,000 से 45,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़े?

होमगार्ड कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

Agriculture Scientist कैसे बनें

सरकारी बस कंडक्टर कैसे बनें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Forest Ranger kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको फारेस्ट रेंजर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (Forest Ranger kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग फारेस्ट रेंजर की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment