रेलवे में TTE कैसे बनें? | TTE कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स रेलवे में TTE की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको TTE बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देने वाले है.

TTE कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

TTE का फुल फॉर्म Traveling Ticket Examiner होता है यह रेवले की जॉब होती है रेलवे में हर साल बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकाली जाती है जिसमे TTE के लिए भी वैकेंसी होती है. आप मे से बहुत से कैंडिडेट नही जान पाते है की TTE और TC में अंतर क्या है तो TTE (ट्रेवलिंग टिकेट एक्सामिनर) का काम चलती ट्रेन में आपका टिकेट चेक करना होता है कि आपने टिकेट लिया है या नही. और TC (टिकेट कलेक्टर) का काम प्लेटफ़ॉर्म (जब आप ट्रेन से उतरते है) पर टिकेट चेक करना होता है.

रेलवे में TTE बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  1. रेलवे में ट्रेवलिंग टिकेट एग्जामिनर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है और 12th में आपके 50% मार्क्स होने चाहिए, अगर कैंडिडेट ने 12th पास किया है तो वह इसमें निकलने वाली वैकेंसीज में अप्लाई कर सकता है.
  2. कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए.
  3. कैंडिडेट की ऐज 18 साल से 27 साल के बीच होनी चहिये, ऐज में ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल और एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाती है. जिसके अनुसार ओबीसी कैंडिडेट की आयु 18 से 30 और एससी-एसटी कैंडिडेट की आयु 18 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए.

TTE बनने के लिए अप्लाई कैसे करें?

रेलवे में TTE पद पर अप्लाई करने के लिए RRB (Railway Recruitment Board)  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते है और इसी वेबसाइट से आप अप्लाई भी कर सकते हैं.

TTE बनने के लिये सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

इसके सेलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले आपका रिटेन एग्जाम होगा, उसके बाद आपका इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और लास्ट में मेडिकल टेस्ट भी होगा. अगर आप इनमें सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको TTE का पद दे दिया जाता है

रिटेन  एग्जाम

इस एग्जाम में आपसे जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, और अरिथमेटिक आदि से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं.  

इंटरव्यू

अगर आप रिटेन एग्जाम पास कर लेते है उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आपको TTE के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अगर आप रिटेन एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको

  1. इसमें आपको अपनी 10th और 12th की मार्कशीट लेकर जाना होता है
  2. आधार कार्ड
  3. एडमिट कार्ड
  4. फोटो

इसके अलावा अगर कोई और डॉक्यूमेंट माँगा गया होगा तो आपको वह भी लेकर जाना होता है.

मेडिकल टेस्ट

  1. कैंडिडेट के आँखों की रोशनी एकदम सही होनी चाहिए
  2. कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई समस्या नही होनी चाहिए.
  3. इसके अलावा ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्स-रे टेस्ट किया जाता है.

अगर आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको रेलवे में TTE  की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया है

रेलवे में TTE की सैलरी कितनी होती है

रेलवे में TTE के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट की स्टार्टिंग सैलरी लगभग 25,000/- से लेकर 30,000/- रूपये तक होती है इसके अलावा और रेलवे में  कई तरह की फैसिलिटीज दी जाती है. जैसे- आप ट्रेन में फ्री यात्रा कर सकते हैं, मेडिकल फैसिलिटी, आल इंडिया में कही भी ट्रेवल कर सकते हैं इत्यादि जैसी बहुत सी फैसिलिटीज मिलती है.

अन्य पढ़े:

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

रेलवे में TC कैसे बनें

1 thought on “रेलवे में TTE कैसे बनें? | TTE कौन होता है और इनका काम क्या होता है?”

Leave a Comment