रेलवे में Goods Guard कैसे बनें? | Goods Guard Kaise Bane

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो रेलवे में Goods Guard की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही है तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे में गुड्स गार्ड बनने से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन देंगे.

रेलवे में गुड्स गार्ड कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

रेलवे में गुड्स गार्ड की वैकेंसी NTPC के तहत करवाई जाती है Goods गार्ड ट्रेन का इंचार्ज होता है जो ब्रेक मैन के जैसे भी काम कर सकता है मतलब कि ट्रेन को कहा रोकना है कहाँ स्टार्ट रखना है ये सारे काम भी देखता है और एक लोको पायलट को ट्रेन रोकने और चलाने की अनुमति भी गुड्स गार्ड ही देता है गुड गार्ड ट्रेन के पीछे होते है जो किसी तरह की एमरजेंसी आने पर ट्रेन का ब्रेक लगा सकें और ट्रेन को रोक सकें.

रेलवे में गुड्स गार्ड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  1. गुड्स गार्ड बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना चाहिए अगर कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो वह इसमें अप्लाई कर सकता हैं.
  2. अगर कैंडिडेट ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में है तो वह इस पद के लिए अप्लाई नही कर सकता है.
  3. इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 साल के बीच मे होनी चाहिए , ऐज मे ओबीसी candidate को 3 साल और एससी एसटी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.

गुड्स गार्ड का प्रमोशन किस पद पर होता है?

गुड्स गार्ड के पद पर कुछ साल काम करने के बाद कैंडिडेट को पैसेंजर गार्ड के पद पर प्रमोट किया जाता है उसके बाद एक्सप्रेस गार्ड, फिर सेक्शन कंट्रोलर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है उसके बाद कैंडिडेट को चीफ कंट्रोलर के पद पर प्रमोट कर दिया जाता है.

अगर आपको गुड्स गार्ड की पोस्ट पर जॉब मिल जाती है उसके बाद रेलवे ग्रुप B के लिये एक LDCE एग्जाम कंडक्ट कराता है जिसे सिर्फ गुड्स गार्ड के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट दे सकते है  तो अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको असिस्टेंट ऑपरेशन मेनेजर की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है.

रेलवे में गुड्स गार्ड की पोस्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

रेलवे में गुड्स गार्ड के पद पर अप्लाई करने के लिए आपको RRB की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर जाना होगा, यहाँ से आप वैकेंसीज के बारे में पता कर सकते है और यही से अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा रोजगार समाचार में भी इसके लिए वैकेंसीज पता कर सकते हैं.

रेलवे में गुड्स गार्ड के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

रेलवे में गुड्स गार्ड बनने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होता है उसके बाद आपका ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और फिर लास्ट में मेडिकल टेस्ट होता है.

रिटेन एग्जाम

रिटेन एग्जाम दो तरह के होते है और दोनों एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होते है इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स, मैथमेटिक्स, रीजनिंग, से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अगर आप रिटेन एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको

  1. ग्रेजुएशन की मार्कशीट लेकर जाना होता है इसके आलावा अगर आपने कोई दूसरा कोर्स किया है तो उसका भी सर्टिफिकेट आपको ले जाना होता है.
  2. आधार कार्ड
  3. एडमिट कार्ड
  4. फोटो

इसके अलावा अगर कोई और डॉक्यूमेंट माँगा गया होगा तो आपको वह भी लेकर जाना होता है.

मेडिकल टेस्ट

  1. कैंडिडेट के आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए
  2. कान बिलकुल सही होने चाहिए
  3. कलर ब्लाइंडनेस जसी कोई प्रॉब्लम नही होनी चाहिए.
  4. इसके अलावा ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्स-रे होता है.

अगर आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको रेलवे में Goods Guard की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.

रेलवे में गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे में गुड्स गार्ड का ग्रेड पे 2800/- रूपये होता है और कैंडिडेट को 35,000 से 40,000/- रूपये के लगभग सैलरी मिलती है साथ ही आपको सैलरी के अलावा कई तरह के अल्लाउंसेस भी मिलते हैं.

अन्य पढ़े:

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

रेलवे में TC कैसे बनें

रेलवे में TTE कैसे बनें?

Leave a Comment