DIG कैसे बनें? | How to become a DIG in Hindi

पुलिस व्यवस्था में सभी पदों के अनुसार उनका वेतन, काम और उनकी ड्रेस की पहचान भी अलग-अलग होती है आप सभी लोग DIG के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि एक DIG ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या करना होगा अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको DIG बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

DIG कौन होता है?

DIG का full form “Deputy Inspector General of Police” होता है और इन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक भी कहा जाता हैं DIG का पद भारतीय सेना में लगभग ब्रिगेडियर के पद के बराबर होता है.

DIG बनने के लिए क्या करना होता है?

हमारे भारत में ज्यादातर एडमिनिस्ट्रेशन जॉब्स में आप दो तरह से भर्ती हो सकते हैं पहला प्रमोट होकर और दूसरा एग्जाम पास करके, लेकिन DIG बनने के लिए आपको कोई एग्जाम नही देना होता है क्युकी डीआईजी सिर्फ प्रमोट होकर ही बना जाता है अगर आप DIG बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले UPSC (Union Public Service Commission) या फिर SPSC (State Public Service Commission) के द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होगा, अगर आप upsc एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप एक IPS बन जाते हैं और आपकी पोस्टिंग SP के तौर पर होती है और SP के पद पर लगभग 14 साल करने के बाद कैंडिडेट का प्रमोशन DIG के पद पर हो जाता हैं तो अगर आप SPCS exam पास कर लेते हैं तो आपको DSP की पोस्ट पर जॉब दी जाती है और डीएसपी के पद पर लगभग 10 से 15 साल काम करने के बाद आप SP बन जाते हैं और उसके बाद लगभग 14 साल में आपका प्रमोशन करके DIG बना दिया जाता हैं.

DIG बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

DIG बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और अगर कैंडिडेट ने कोई भी बैचलर डिग्री कोर्स किया है तो वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की ऐज 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए और SC/ST category के कैंडिडेट को 5 साल का ऐज रिलेक्सेशन मिलता है.

DIG का  एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

DIG के एग्जाम पैटर्न लगभग एक जैसे ही होते है लेकिन upsc में national level के क्वेश्चन्स आते हैं और state psc में state लेवल के क्वेश्चन्स आते हैं यानि upsc का exam state psc से थोड़ा सा different होता है तो upsc और state psc के process में आपको पहले प्रीलिम्स एग्जाम फिर मेन्स एग्जाम और लास्ट में इंटरव्यू पास करना होता है इन तीनों स्टेप्स के अलावा Physical Test भी होता है जिसमे आपकी Race होती है उसके बाद Height, और chest का मेजरमेंट किया जाता है upsc में general केटेगरी के कैंडिडेट में 6 बार, OBC कैंडिडेट 9 बार और SC/ST केटेगरी के कैंडिडेट जितनी बार चाहे एग्जाम दे सकते है.

DIG की सैलरी कितनी होती है?

DIG की सैलरी सभी स्टेट में अलग-अलग होती है लेकिन एक अनुमानित तौर पर एक DIG की सैलरी 6th Pay Scale CPC के आधार पर शुरुआत में 37,400 रूपये से 67,000 रूपये के बीच में होती है और इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलते हैं और बेसिक 7th Pay Scale CPC के अनुसार कैंडिडेट को 1,44,400 तक मिलती है और बाद में इनकी सैलरी बढ़कर Monthly Gross Salary 2,02,000 तक हो जाती है.

DIG का प्रमोशन कैसे होता है?

अगर आप upsc exam पास करके DIG बनते है तो आप 3 साल में प्रोमोट हो करके IG बन जाते हैं और state pcs एग्जाम पास करके DIG बनते हैं तो कैंडिडेट्स सिर्फ IG रैंक तक प्रोमोट हो पाते हैं और DIG के dress पर अधिकार चिन्ह के तौर पर उनके solider पर 3 सिल्वर स्टार और 1 अशोक स्तम्भ का चिन्ह लगा होता है और उसके नीचे IPS लिखा होता है.

इसे भी पढ़े?

CISF Constable कैसे बने

Circle Officer कैसे बनें

Circle Inspector कैसे बनें?

मेट्रो में Station controller Cum ट्रेन ऑपरेटर कैसे बनें?

आज अपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते है कि हमारी ये (How to become a DIG in hindi) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी, क्युकी इसमें हमने आपको DIG ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है,

हमारी ये (How to become a DIG in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment