IPS Officer कैसे बनें? | How to become IPS officer in Hindi

IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है एक IPS ऑफिसर के बारे में तो आप सभी लोग जानते है और आप में से बहुत से स्टूडेंट्स एक IPS officer बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नही होगी कि आईपीएस officer बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको IPS ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

IPS ऑफिसर कौन होता है?

IPS का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है एक IPS ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को कई सारे एक्साम्स पास करने होते है फिजिकल टेस्ट, और ट्रेनिंग पास करनी होती है इसके बाद ही आपकी पोस्टिंग होती है और तब आप एक IPS ऑफिसर बनते हैं.

IPS ऑफिसर के लिए योग्यतायें क्या-क्या होनी चाहिए?

एक IPS ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट के पास ये कुछ एलिजिबिलिटीज होनी चाहिए-

1. आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करना होता है उसके बाद अपनी इंटरेस्ट वाली सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास करना जरूरी होता है क्युकी UPSC का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.

2. आईपीएस बनने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिये, ऐज में SC/ST candidate के लिए 5 साल, और ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट दी जाती है.

3. आईपीएस के एग्जाम को भारत, नेपाल और भूटान के लोग दे सकते हैं.

IPS ऑफिसर बनने के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए पुरुष जनरल कैंडिडेट की हाइट 165cm और SC/ST और OBC category की हाइट 160cm होनी चाहिये, और कैंडिडेट का चेस्ट 84cm होना चाहिये. आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए महिलाओं जनरल कैंडिडेट की हाइट 150cm, और SC/ST और OBC category की हाइट 145cm होनी चाहिये इसके साथ ही महिलाओं की चेस्ट 79cm होनी चाहिये. कैंडिडेट की आंखे एकदम सही होनी चाहिए और आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिये और विक आई विज़न 6/12 या 6/9 होना चाहिये.

IPS ऑफिसर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

IPS ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC का पास करना होता है क्युकी UPSC द्वारा ही इसका एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है इसमें आपको 3 स्टेप्स को क्लियर करना होता है पहला प्रिलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन्स एग्जाम और लास्ट में इंटरव्यू कराया जाता है.

प्रिलिमिनरी एक्साम

इसमें 2 पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स होते है दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते है अगर आप प्रिलिमिनरी एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको मेन्स एग्जाम के लिए सेलेक्ट किया जाता है.

मेन्स एग्जाम

इसमें आपके कुल 9 पेपर होते हैं जिसमे आपको रिटेन एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू भी देना होता है यह पेपर पास करना थोड़ा मुश्किल होता है एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए इस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने होंगे.

इंटरव्यू

दोनों एक्साम्स पास करने के बाद आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है यहाँ पर कई interview लेने वाले पैनल होते हैं जो आपसे तरह-तरह के क्वेश्चन्स घुमा-घुमा कर पूछते हैं अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.

आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए आपको मसूरी और हैदराबाद जैसे शहरों में भेजा जाता हैं जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है उसके बाद आपको IPS ऑफिसर की पोस्ट दे दी जाती हैं.

इसे भी पढ़े?

CISF Constable कैसे बने

Circle Officer कैसे बनें

Circle Inspector कैसे बनें?

मेट्रो में Station controller Cum ट्रेन ऑपरेटर कैसे बनें?

How to become a DIG in Hindi

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों उम्मीद करते है कि हमारी ये (How to become IPS officer in Hindi) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्युकी इसमें हमने आपको IPS ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है.

इसी के साथ हमारी ये (How to become IPS officer in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट एक IPS ऑफिसर बनना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment