आर्टिस्ट कैसे बनें? | How to become an artist in Hindi

आप में से बहुत से लोग आर्टिस्ट बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी होगी कि इसके लिए उन्हें क्या करना होगा तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको आर्टिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देते है जो कैंडिडेट इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

आर्टिस्ट कौन होता है?

अगर कोई भी व्यक्ति बहुत अच्छी और तरह-तरह की नई डिजाईन्स बना लेता है और अच्छी पेंटिग भी करता है तो वह एक आर्टिस्ट होता है मतलब कि किसी का आर्ट वर्क अच्छा है वो आर्टिस्ट होता है और एक आर्टिस्ट का काम डिजाईन फील्ड में नई-नई टेक्नोलॉजी का यूज करके आर्ट बनना, तरह कीई डिजाईन बनाना और क्लाइंट्स द्वारा पसंद की गयी डिजाईन को तैयार करना जैसे बहुत से काम होते हैं.

आर्टिस्ट कितने तरह के होते हैं?

आर्टिस्ट दो तरह के होते है

  1. फाइन आर्टिस्ट
  2. कमर्शियल आर्टिस्ट.

फाइन आर्ट क्या है?

फाइन आर्ट में पेंटिंग्स, स्कल्पचर, और इलस्ट्रेशन आते है इनका काम नये-नये मेथार्ड्स को डेवेलेप करना होता है और इसके लिए आपको वीविंग, neating, गल्स ब्लोविंग, पेंटिंग, ड्राइंग और स्कल्पटिंग जैसी टेक्निक्स की हेल्प लेनी होती है और नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिजाईन्स तैयार करना होता है.

फाइन आर्टिस्ट बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

फाइन आर्टिस्ट बनने के लिए कोई स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी नही रखी गयी है, कुछ कॉलेज मिनिमम 10th क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स को फाइन आर्ट के लिए एलिजिबल मानते हैं लेकिन अगर आपने 12th क्लास पास किया है तो आप डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी है जो पेंटिंग और ड्राइंग टेस्ट लेने के बाद अपने कोर्सेज में एडमिशन दे देते हैं. पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री कोर्स करने के लेने के लिए कैंडिडेट के पास फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री होना जरूरी होता है फाइन आर्ट का कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज मेरिट बेस पर और कुछ कॉलेज रिटेन टेस्ट पर भी एडमिशन दे देते हैं.

कमर्शियल आर्ट क्या है?

कमर्शियल आर्ट ग्राफ़िक डिजाईन, एडवरटाइजिंग, तरह-तरह के ब्रांडिंग लोगो, और बुक इलस्ट्रेशन आती हैं, इनका काम क्लाइंट्स के साथ मीटिंग करके ये डिसाइड करना होता है कि उन्हें किस तरह का प्रोडक्ट चाहिए और उसके अनुसार अपनी पेंटिंग को तैयार करना होता है.

कमर्शियल आर्टिस्ट बनने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

कमर्शियल आर्ट में आप अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं अगर आपने आर्ट में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर लिया है तो डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है उसके बाद आपको डिग्री कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.

आर्टिस्ट बनने के लिए आप में कौन-कौन सी स्किल्स का होना जरूरी है?

आर्टिस्ट बनने के लिए कैंडिडेट में इन कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी होता है.

जैसे- क्रेटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग, नेटवर्किंग स्किल्स, टेक नॉलेज, पैशन, हार्ड वर्क, डिस्प्लिन, प्रेजेंटेशन स्किल्स, स्केचिंग स्किल्स, और आर्टिस्टिक स्किल्स, आदि.

आर्टिस्ट बनने के लिए आप फाइन और कमर्शियल आर्ट कोर्स कहाँ से करें?

फाइन आर्ट और कमर्शियल आर्ट कोर्स करने के लिए ये कुछ टॉप कॉलेज है-

  • स्कूल ऑफ़ म्यूजिक, मुंबई,
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, थ्रिस्सुर,
  • नाट्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ कत्थक एंड कोरियोग्राफी (Choreography), बंगलोर,
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स, वाराणसी,
  • द इंडियन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड ड्राफ्ट्समैनशिप, कोलकाता,
  • बंगाल म्यूजिक कॉलेज, कोलकाता,
  • तानसेनसंगीत महाविद्यालय, डेल्ही,
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ,
  • सर जे.जे. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट, मुंबई, आदि.

आर्टिस्ट का कोर्स करने के लिए फीस कितनी पड़ती है?

इसमें फीस आपके कोर्स और कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप कौन-से कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट की कोर्स फीस लगभग 86 हजार से 6 लाख रूपये तक हो सकती है और बीएफए कमर्शियल आर्ट्स की कोर्स फीस लगभग 1 लाख रूपये तक हो सकती है बाकि आप इन कोर्सेज की फीस अपने कॉलेज से भी पता कर सकते है क्युकी सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है.

एक आर्टिस्ट बनने के लिए आप कौन-कौन सी जॉब आप्शन्स पा सकते है?

आप इलस्ट्रेशन, आर्ट डायरेक्टर, ज्वेलरी आर्टिस्ट, कार्टूनिस्ट, ग्राफ़िक आर्टिस्ट, टैटू आर्टिस्ट और स्कल्प्चर की जॉब प्रोफाइल पर काम सकते हैं. एक आर्टिस्ट बनने के बाद आप आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउसेस, फैशन हाउसेस, मैन्युफैक्चरिंग फर्म, टीचिंग, टेलीविज़न, फ्रीलांस प्रोजेक्ट, एडवरटाइजिंग कम्पनीज, फोटोग्राफी, मल्टी-नेशनल कम्पनीज, और कॉर्पोरेट बिज़नेस की फील्ड में जॉब कर सकते हैं.

एक आर्टिस्ट को सैलरी कितनी मिलती है?

एक आर्टिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले कैंडिडेट को स्टार्टिंग में एनुअल सैलरी 2 लाख 85 हजार से रूपये तक मिल सकती है आपकी ये सैलरी धीरे-धीरे एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है.

अन्य पढ़े:

Interior Designer कैसे बनें

Dermatologist कैसे बने?

Computer Expert कैसे  बनें

Pediatrician कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है कि हमारा ये (artist kaise bane in hindi) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको आर्टिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (artist kaise bane in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट इसके बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

2 thoughts on “आर्टिस्ट कैसे बनें? | How to become an artist in Hindi”

  1. I want to Artist but How please help me Goverment jop and goverment college .This college is Mumbai best college .Iamm lurning panting

    Reply

Leave a Comment