SSC: सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा में 80.18 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल, कानपुर-पटना के 39 केंद्रों पर एग्जाम

SSC की तरफ से आयोजित CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)- 2021 की टियर-2 की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हुई, और 80.18 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम को दिया इसमें पास होंने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट पास करना होगा फिर प्रमाण पत्रों की जांच होगी और राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट तैयार की जाएगी उसके बाद सिलेक्शन किया जायेगा. इस परीक्षा से केंद्र सरकार के विभागों में कुल 2924 युवाओं का सिलेक्शन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: SBI रिक्रूटमेंट 2022: एसबीआई में 709 पदों के लिए आवेदन 20 सितंबर तक, डाटा साइंस और आइटी में निकली सरकारी नौकरी

यूपी और बिहार के कुल 16163 अभ्यर्थियों को होना था शामिल

SSC ने सीएचएसएल – 2021 का विज्ञापन फरवरी 2022 में जारी किया था और इसकी टियर-1 एग्जाम 24 मई से 10 जून 2022 तक देशभर में आयोजित की गयी थी और उसका रिजल्ट 4  अगस्त 2022 को जारी किया गया था इस एग्जाम में देशभर के कुल 54104 अभ्यर्थी सफल हुए थे. टियर-1 परीक्षा आनलाइन होती है और इसकी टियर-2 परीक्षा रविवार को कराई गई, यह परीक्षा कानपुर के 20 और पटना के 19 केंद्रों पर कराई गई, इन केंद्रों पर यूपी और बिहार के कुल 16,163 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, इसके सापेक्ष कुल 12961 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

इसे भी पढ़ें: SSC CGL नोटिफिकेशन 2022: CGL परीक्षा के लिए आवेदन शुरु 20,000 पदों की भर्ती, इन केंद्रीय विभागों में

सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट भी पास करना होगा

कानपुर में 77.63 प्रतिशत और पटना में 81.77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि यह परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक कराई गयी, यह लिखित परीक्षा थी और इसमें अभ्यर्थियों की लेखन क्षमता का परीक्षण किया गया, उनसे हिंदी अथवा अंग्रेजी में निबंध और पत्र लिखवाया गया है और अब इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट से गुजरना होगा.

इसे भी पढ़ें: BSEB 12th रजिस्ट्रेशन 2023: बिहार बोर्ड ने की घोषणा, इस तारीख तक भरें जायेंगे बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा फॉर्म

Leave a Comment