UPSSSC PET Admit Card 2022: यूपी पीईटी एडमिट कार्ड कब होने हैं जारी

जिन कैंडिडेट्स ने यूपी पीईटी एग्जाम के लिए अप्लाई किया था उनके लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यूपी PET परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसमें अधिक संख्या में कैंडिडेट एग्जाम देंगे. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इसे भी पढ़े: CGTET 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के आंसर-की जल्द, 7.8 लाख में से 2.3 लाख उम्मीदवारों ने नहीं दिया टेस्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC PET 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी कर दिये जायेंगे. यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित को आयोजित की जानी है इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा इसके लिए उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा.

इसे भी पढ़ें: SSC: सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा में 80.18 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल, कानपुर-पटना के 39 केंद्रों पर एग्जाम

पिछले रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. संभव है कि उम्‍मीदवार अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. लेकिन अभी तक आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड जारी करने की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: SBI रिक्रूटमेंट 2022: एसबीआई में 709 पदों के लिए आवेदन 20 सितंबर तक, डाटा साइंस और आइटी में निकली सरकारी नौकरी

यूपी पीईटी परीक्षा पहले 18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जानी थी जिसे अब चेंज कर दिया गया था लेकिन अब इसे चेंज करके आयो‍ग ने आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर करवाने को कहा है. नोटिस के अनुसार नई एग्‍जाम डेट्स के अनुसार एडमिट कार्ड नियत समय पर रिलीज़ किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: CBSE बोर्ड एग्जाम 2023: सीबीएसई ने की घोषणा, 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

पीईटी 2022 परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है UP PET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ग्रुप C भर्ती के लिए आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एलिजिबल हो जायेंगे. एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट गवर्नमेंट द्वारा निकाली गयी लेखपाल, जूनियर असिस्‍टेंट, वीडीओ, स्‍टेनोग्राफर, मंडी परिषद, और उत्तर प्रदेश सरकार के तहत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित अन्य ग्रुप सी पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: BSEB 12th रजिस्ट्रेशन 2023: बिहार बोर्ड ने की घोषणा, इस तारीख तक भरें जायेंगे बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा फॉर्म

Leave a Comment