सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें? | सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

अस्पताल मे बहुत सारे लोग काम करते है और सभी का काम अलग-अलग होता है इन्ही मे से एक पद सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर का होता है आप मे से बहुत से candidate ऐसे होंगे जो सरकारी ड्राइवर बनना चाहते होंगे लेकिन इसके लिए उन्हें क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि आज इस आर्टिकल मे हम आपको सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर का काम क्या होता है?

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर का काम सरकारी अस्पतालों मे मरीजों को लाने ले जाने का होता है अगर कहीं पर कोई इमरजेन्सी है या किसी भी मरीज को लाना होता है तो इन्हें एम्बुलेंस लेकर जाना होता है और मरीज को अस्पताल तक पहुँचाना होता है.

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनने के लिए candidate का 12th पास होना जरूरी है और candidate की ऐज 20 से 45 साल के बीच मे होनी चाहिए और candidate पर किसी भी तरह का को कोई केस नहीं होना चाहिए और candidate के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

Candidate को आंखों से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए, ड्राइविंग का 1 ईयर का एक्सपीरियन्स भी होना चाहिए.

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर बनने के लिये सेलेक्शन मे सबसे पहले रिटेन एग्जाम होता है और फिर ड्राइव टेस्ट और लास्ट मे इंटरव्यू कंडक्ट किया जाता है

रिटेन एग्जाम

इसमें आपके 12th से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है और सभी क्वेश्चन्स आब्जेक्टिव टाइप होते हैं.

अगर आप रिटेन एग्जाम क्लियर कर लेते है उसके बाद ड्राइव टेस्ट और फिर इंटरव्यू लिया जाता है इन प्रोसेस के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है इस लिस्ट मे जिन candidates का नाम होता है उनका सेलेक्शन हो जाता है.

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर को प्रतिमाह 12,000 से 20,000 रूपये के लगभग सैलरी दी जाती है.

इसे भी पढ़े?

होमगार्ड कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

Bank Peon कैसे बनें

सरकारी बस कंडक्टर कैसे बनें

आज आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (Sarkari Ambulance Driver kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब पाने के बारे मे पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (Sarkari Ambulance Driver kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

18 thoughts on “सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें? | सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?”

  1. Yah job achcha nahin hai bhai aap logon ki salary samay Se nahin mil payegi is samay 10 33 ambulance ka main EMT hun
    Drx shiva

    Reply
  2. मैं ड्राइवर हूं और मुझे नौकरी की जरूरत है मैं एंबुलेंस चला सकता हूं और मुझे बहुत आसकता है यह नौकरी का अनुभव हे मुझे मेरे पास लाइसेंस हैवी है और 12 साल अनुभव ड्राइविंग है

    Reply
  3. Mujhe ambulance Driver Banna hai
    Mujhe ambulance ke bare men anubhw
    Hai mai mumbai men pvt ambulance chala chuka hu 09833022728

    Reply

Leave a Comment