कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क कैसे बनें? | (RRB NTPC Commercial cum Ticket Clerk Selection Process)

आइये आज इस आर्टिकल में हम कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क के बारे में जानते है क्युकी आप में से बहुत से कैंडिडेट कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क पद पर जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी. कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क रेलवे की एक जॉब होती है और आप मे से बहुत से कैंडिडेट इस पोस्ट पर जॉब भी करते होंगे और कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क ऑपरेटर पद के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क कौन होता है? (RRB NTPC Commercial cum Ticket Clerk Selection Process)

अगर आप रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क की जॉब करते है तो इसमें आपको टिकट बुकिंग कार्यालयों में कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम (CRS) और अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS) के द्वारा से टिकट जारी करना होता है इसके अलावा सामान की बुकिंग, लोडिंग, अनलोडिंग की देखरेख करते हैं और इससे संबंधित रजिस्टरों का रखरखाव करते हैं.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क बनने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

  1. भारतीय रेलवे में कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है अगर कैंडिडेट ने किसी भी स्ट्रीम से 12th पास किया है तो वह इसमें निकलने वाली वैकेंसीज में अप्लाई कर सकता है.
  2. कैंडिडेट की ऐज 18 साल से 30 साल के बीच होनी चहिये ऐज में ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल और एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाती है.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

रेलवे में RRB NTPC के लिए वैकेंसीज निकलती है आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क पद के लिए वैकेंसीज चेक कर सकते हैं इसकी साईट पर आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते है और आप अप्लाई भी कर सकते हैं.

इसके सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले आपका CBT1 और CBT2 होता है उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है

रिटेन एग्जाम

CBT1 और CBT2 में आपसे जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस और मैथमेटिक्स से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क की जॉब प्रोफाइल क्या होती है?

अगर आप कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क बनते हैं तो उसमे आपका बुकिंग ऑफिस, गुड्स ऑफिस, पार्सल ऑफिस, टिकेट चेकिंग या रिजर्वेशन जैसी जॉब प्रोफाइल ले सकते हैं. यहाँ पर आपका काम टिकेट इस्सू करना, कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम, अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम, इसके अलावा अगर आपका काम गुड्स ऑफिस या पार्सल ऑफिस का काम होता है तो यहाँ पर आपको लोडिंग, अनलोडिंग, बुकिंग, जो सामान है उनक वेट मेजरमेंट करना होता है.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क का प्रमोशन किस पद पर होता है?

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क के पद पर लगभग 3 से 4 साल काम करने के बाद आपको सीनियर कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क बना दिया है सीनियर कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क के पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपको चीफ कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क और फिर असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के पद पर प्रमोट कर दिया जाता है.

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क को प्रतिमाह 21,700/- रूपये सैलरी मिलती है और अगर इनको मिलने वाले अल्लाउंसेस मिलाकर इनकी सैलरी की बात करे तो इन्हें प्रतिमाह 30,000/- से 35,000/- रूपये के लगभग सैलरी मिल जाती है.

अन्य पढ़े:

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

रेलवे में TC कैसे बनें

रेलवे में TTE कैसे बनें?

वायु सेना भर्ती 2022

Leave a Comment