Plumber कैसे बने? | प्लम्बर को कितनी सैलरी मिलती है?

आज के समय में बहुत सी जगहों पर प्लम्बर की जरूरत होती है और एक प्लम्बर अच्छी इनकम भी कमा लेता है आप में से बहुत से कैंडिडेट प्लम्बर बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको प्लम्बर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे तो जो कैंडिडेट इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

प्लम्बर का काम क्या होता है?

प्लम्बर का काम किसी भी घर में पानी या गैस की पाइप को रसोईघर या स्नानघर शौचालय में जोड़ने और उनकी मरम्मत करना होता है एक प्लम्बर का काम ज्यादातर पानी से सम्बंधित होता है बड़ी-बड़ी नहरों द्वारा शहरों तक पानी लाना और शहरों से फिर गांव में पानी लेकर जाना और गांव में सभी के घरों में पानी की पाइप को जोड़ने का काम भी एक प्लम्बर द्वारा किया जाता है, और प्लम्बर एक इंजीनियर होता है.

प्लम्बर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

प्लम्बर बनने के लिए आपको डिप्लोमा करना होता है आप डिप्लोमा में आईटीआई या पॉलिटेक्निक कर सकते है अगर आपने iti या पॉलिटेक्निक में से कोई भी कोर्स कम्पलीट किया है तो आप एक प्लम्बर बन सकते हैं. डिप्लोमा का कोर्स आप 10th के बाद कर सकते हैं.

डिप्लोमा कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले रहे है या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले रहे है लेकिन प्राइवेट कॉलेज की तुलना में गवर्नमेंट कॉलेज की फीस काफी कम होती हैं.

प्लम्बर कौन-कौन सी पोस्ट पर जॉब कर सकता है?

प्लम्बर इन कुछ पदों पर जॉब कर सकता हैं-

  1. प्लम्बर
  2. एयर-कंडीशनिंग एंड मैकेनिकल
  3. सर्विसेज प्लम्बर
  4. Drainer
  5. गैसफिटर
  6. रूफ प्लम्बर
  7. प्लंबिंग फोर्मन
  8. पाइपफिटर एंड स्टीमफिटर आदि.

प्लम्बर को कितनी सैलरी मिलती है?

प्लम्बर को मंथली अच्छी वेतन मिल जाता है प्लम्बर का काम कही भी अपनी खुद की दुकान खोलकर भी कर सकते हैं क्युकी प्लम्बर की जरूरत हर घर में पड़ती है एक प्लम्बर की सैलरी उसके पद और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है एक आमतौर पर प्लम्बर की सैलरी देखे तो इन्हें पर मंथ लगभग 15,000 से 20,000 रूपये सैलरी मिल जाती है, इसके अलावा आप सरकारी जॉब भी पा सकते हैं.

अन्य पढ़े:

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बनें?

होटल मैनेजर कैसे बने?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों इसमें हमने आपको प्लम्बर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते है कि हमारी ये (plumber kaise bane in hindi) जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी, इसी के साथ जो कैंडिडेट प्लम्बर बनना चाहते है और इसके बारे में (plumber kaise bane in hindi) जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment