लाइनमैन कैसे बनें? | लाइनमैन बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

आज के समय मे सभी लोग अच्छी जॉब पाना चाहते हैं बहुत से स्टूडेंट 10th और 12th के बाद आगे पढ़ाई करके सरकारी या प्राइवेट जॉब की तैयारी करते है लेकिन आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो 10th के बाद अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें जानकारी नहीं है कि इस जॉब वैकेंसीज के लिए कैसे पता करें.

लाइनमैन का काम क्या होता है

लाइनमैन का काम ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों तरह की लाइनों पर काम करना और उनमे लगने वाले तारों की देखभाल करना, जिस एरिया मे इनकी ड्यूटी लगती है वहाँ पर तारों मे कोई फाल्ट हो जाने या तार कहीं से कट जाने पर उन्हें सही करना और जरूरत पड़ने पर तारों को बदलना आदि जैसे सभी काम एक लाइनमैन द्वारा किये जाते है. किसी भी गांव या कस्बे मे बिजली पहुँचानी हो तो वहाँ बिजली के खम्भे लगाना और तारों को खीचना, मीटर लगाना आदि जैसे सभी काम एक लाइनमैन द्वारा किये जाते हैं.

लाइनमैन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

लाइनमैन बनने के लिए candidate का मैथ और साइंस सब्जेक्ट से 10th पास होना जरूरी है कभी कभी इस फील्ड मे Electrician Grade से आईटीआई स्टूडेंट की माँग भी की जाती है. इसमें अप्लाई करने के लिए candidate की आयु 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए जिसमें ओबीसी category के candidate को 3 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार OBC candidate की उम्र 18 से 35 साल के बीच  होनी चाहिए और एससी/एसटी category के candidate को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार एससी/एसटी candidate की उम्र 18 से 37 साल के बीच मे होनी चाहिए.

लाइनमैन बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है

लाइनमैन बनने के लिए candidate को रिटेन एग्जाम पास करना होता है उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है

रिटेन एग्जाम

इसके रिटेन एग्जाम मे साइंस, हिंदी & इंग्लिश, मैथेमेटिक्स और रीजनिंग से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है इस एग्जाम मे 10th लेवल के क्वेश्चन्स होते हैं इस एग्जाम को पास करने के लिए candidate को 33% नंबर लाना जरूरी है

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अगर candidate रिटेन एग्जाम को पास कर लेता है तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें उन्हें

  • 10th की मार्कशीट, अगर कोई दूसरा कोर्स किया है तो उसका certificate,
  • आधार कार्ड
  • एडमिट कार्ड
  • 4 फोटो

आदि डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है.

लाइनमैन बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

लाइनमैन पद पर अप्लाई करने के लिए आपको अपने राज्य की बिजली विभाग की website पर जाना होगा जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको गूगल पर Uttar Pradesh Power Corporation Limited Job सर्च करना होगा, सबसे ऊपर जो वेबसाइट आएगी उसे ओपन करना है और वहाँ पर आप उस समय आपके राज्य मे बिजली विभाग मे चल रही सभी लेटेस्ट वैकेंसीज मिल जाएगी जिन पर क्लिक करके आप उस जॉब के बारे मे जानकरी ले सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं.

जब आप इस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो आप कुछ एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी जो लगभग जनरल/ओबीसी candidate के लिए 1000 रुपए और एससी-एसटी candidate के लिए 700 रुपए होगी.

लाइनमैन की सैलरी कितनी होती है

लाइनमैन के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 25,000 से 35,000 रुपए के लगभग सैलरी दी जाती है.

इसे भी पढ़े?

होमगार्ड कैसे बनें

Agriculture Scientist कैसे बनें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Lineman Kaise bane Hindi) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको लाइनमैन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (Lineman Kaise bane Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स लाइनमैन की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

3 thoughts on “लाइनमैन कैसे बनें? | लाइनमैन बनने के लिए अप्लाई कैसे करें”

  1. मेरा नाम अजय है और मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है सीतापुर तहसील थाना विश्वा गांव साईनपुरवा बोहरा मैं आपके पास हूं

    Reply

Leave a Comment