होटल मैनेजर कैसे बने? | होटल मैनेजर के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स होटल मैनेजर की पोस्ट पर जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और इसमें आपको कौन सा काम करना होगा अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी आज इसमें हम आपको होटल मैनेजर से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

होटल मैनेजर कौन होता है?

सभी होटल में अलग-अलग तरह के बहुत सारे काम होते हैं चाहे वह काम डेकोरेशन का हो, होटल की मार्केटिंग का हो, या फाइनेंस का हो इस तरह के सभी कामों को मैनेज करने का काम एक होटल मेनेजर का होता है होटल मैनेजर को होटल जनरल मैनेजर भी कहा जाता है. होटल के होटल मे कितना खर्च लग रहा है कितना प्रॉफिट हो रहा है इसका पूरा हिसाब रखना, होटल लाइसेंस को रिन्यू करवाना, समय-समय पर मीटिंग करना, होटल के स्टॉफ के साथ मिलकर नए-नए प्लान्स तैयार करना, और होटल मे काम करने वाले कर्मचारियों को समय-समय पर मोटीवेट करते रहना, होटल मे लगे सभी उपकरण सही से काम कर रहे है कि नहीं इसका ध्यान रखना, होटल मे आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी, और होटल के टैक्स को समय पर भरना, आदि सभी काम भी होटल मैनेजर द्वारा किये जाते हैं.

होटल मैनेजर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये?

होटल मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट का 12th पास होना जरूरी होता है 12th पास करने के बाद कैंडिडेट होटल मैनेजमेंट मे डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए और लगभग 2 से 3 साल तक होटल मे काम करने का एक्सपीरियन्स भी होना चाहिए.

होटल मैनेजर के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

एक होटल मैनेजर का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेस पर होता है इंटरव्यू मे होटल मे कौन-कौन से काम होते है इन सभी कामों को कैसे मैनेज करने से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है और अगर कैंडिडेट ने पहले कही काम किया है तो उससे उसके पहले किये गए कार्य के बारे में पूछा जाता है. अगर कैंडिडेट इंटरव्यू को पास कर लेता है तो उसे होटल मैनेजर की पोस्ट दे दि जाती है.

होटल मैनेजर बनने के लिए candidate मे कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?

होटल मैनेजर बनने के लिए candidate मे इन कुछ स्किल्स का  होना जरूरी है-

  1. एक होटल मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट की Communication स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
  2. कैंडिडेट में मैनेजमेंट स्किल्स, और लीडरशिप स्किल्स का होना जरूरी होता है.
  3. कैंडिडेट को हिंदी, इंग्लिश और अन्य लैंग्वेजेज की जानकारी होनी चाहिए.
  4. कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए.
  5. कैंडिडेट मे क्विक डिसीजन स्किल्स होनी चाहिए.

होटल मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है?

होटल मैनेजर के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को 25,000 से 35,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है आपकी ये सैलरी एक्सपीरियन्स और समय बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है.

अन्य पढ़े:

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (hotel manager kaise bane in hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको होटल मैनेजर से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है.

हमारी ये (hotel manager kaise bane in hindi) जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर भी जरुर कीजियेगा.

Leave a Comment