CID officer कैसे बनें? | CID ऑफिसर को सैलरी कितनी मिलती है?

आप सभी लोग सीआईडी के बारे में तो जानते ही है लेकिन आप में से बहुत से कैंडिडेट CID ऑफिसर बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें क्या करना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी नही है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको इससे रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देते हैं तो जो कैंडिडेट सीआईडी ऑफिसर बनने से रिलेटेड जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

CID ऑफिसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

CID officer का फुल फॉर्म Criminal Investigation Department होता है ये एक एजेंसी है जो भारत सरकार के अधीन काम करते हुए गुप्त तरीके से क्रिमिनल मामलों को सुलझाती है सीआईडी की पोस्ट पुलिस की पोस्ट से अलग होती है लेकिन ये एजेंसी पुलिस का एक गुप्त रूप है जो मामले बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं उन मामलों को पुलिस नही सुलझाती है उन्हें CID सुलझाती है एक CID officer बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, मजबूत शरीर, किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत होना जरूरी होता है, CID ऑफिसर बनना आसान काम नही होता है इसके लिए आपको बहुत  मेहनत करनी होती है.

CID officer बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिये?

  • सीआईडी ऑफिसर बनने से लिए General केटेगरी के कैंडिडेट की ऐज 20 से 27 साल के बीच और OBC केटेगरी के कैंडिडेट की ऐज 20 से 30 साल के बीच में, वहीं SC/ST केटेगरी के कैंडिडेट की ऐज 20 से 35 साल के बीच में होनी चाहिये.
  • एक CID ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट का 12th पास करना जरूरी है इसके साथ ही आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिये,
  • अगर कैंडिडेट इसमें किसी हाई पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी होता है.
  • CID officer की नौकरी के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
  • हर सरकारी नौकरी की तरह इसमें भी 4 से 7 बार तक प्रयास कर सकते हैं जनरल केटेगरी के कैंडिडेट इसमें पास होने के लिए 4 बार प्रयास कर सकते हैं, OBC केटेगरी के कैंडिडेट 7 बार और SC/ST केटेगरी के कैंडिडेट इसमें कई बार प्रयास कर सकते हैं .

CID ऑफिसर का सिलेक्शन कैसे होता है?

एक CID ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको रिटेन पेपर देना होता है, उसके बाद कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट होता है और लास्ट में इंटरव्यू होता है इंटरव्यू में मिले नंबरो के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है. इसकी लिखित परीक्षा दो भागों में होती है पहली परीक्षा में 200 अंको का पेपर होता है जिसमे आपको 2 घंटे का समय मिलता है वहीं दूसरा पेपर 400 अंको का होता है जिसके दोनों पेपर में 4 घंटे का समय दिया जाता है तो अगर आप इन परीक्षा और physical test में पास हो जाते हैं तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है.

CID ऑफिसर बनने से लिए अप्लाई कैसे करें?

CID ऑफिसर की परीक्षा UPSC और SSC द्वारा कराई जाती है और यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है आप इनकी वेबसाइट (www.upsc.gov.in , http://ssc.nic.in) पर जाकर check सकते हैं.

CID ऑफिसर को सैलरी कितनी मिलती है?

एक CID ऑफिसर को 25 से 40 हजार रूपये तक पर मंथ सैलरी मिलती है समय और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी इनक्रीज होती जाती है.

इसे भी पढ़े?

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे हेल्पर कैसे बनें?

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

Air Hostess कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (cid officer kaise bane in hindi) जानकारी आपको पसंद आई होगी और CID officer कैसे बनते हैं इससे रिलेटेड पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी. हमारी ये (cid officer kaise bane in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर जरुर कीजियेगा.

Leave a Comment