BRA बिहार युनिवर्सिटी न्यूज: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर आई नई अपडेट

16 सितम्बर  से 24 सितंबर तक भरा जाएगा परीक्षा फार्म, पहले से भरी होंगी सभी जानकारी. सत्र 2021-24 के प्रथम वर्ष की परीक्षा को लेकर एक नई अपडेट निकल कर सामने आ रही है परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि कालेज जैसे ही अपडेट कर फार्म विश्वविद्यालय को भेजेंगे उसी डाटा से एडमिट कार्ड भी जेनेरेट हो जायेगा.

इसे भी पढ़े: IAS Officer कैसे बनें?

BRA बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2021-24 के प्रथम वर्ष की परीक्षा को लेकर एक नई अपडेट निकल कर सामने आ रही है परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने सभी कालेज के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर कहा है कि 11 अक्टूबर से इस सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू कर दी जाएगी, इसके लिए 16 से 24 सितंबर तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा.

इसे भी पढ़े: CDO कैसे बनें?

प्रधानाचार्यों को कहा गया है कि इस बार परीक्षा फार्म में विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के समय दी गई सभी जानकारी पहले से ही भरी रहेंगी, और विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए फार्म को कालेज के छात्र-छात्राओं में वितरित कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को सिर्फ चेक करना होगा कि उसमें दी गई जानकारी सही है या नहीं, अगर किसी को कुछ बदलाव करना हो तो कलम से उसे लिखकर कालेज में जमा करेंगे. विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद कालेज उसे पोर्टल पर अपडेट करेगा.

इसे भी पढ़े: इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें?

इसी आधार पर विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि एडमिट कार्ड जारी करने में समय नहीं लगेगा. कालेज जैसे ही अपडेट कर फार्म विश्वविद्यालय को भेजेंगे उसी डाटा से एडमिट कार्ड जेनरेट कर दिया जायेगा. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी शीघ्र जारी किया जाएगा, बता दें कि इस सत्र में लगभग 1.13 लाख विद्यार्थियों ने स्नातक में कला, विज्ञान और वाणिज्य में नामांकन लिया था.

इसे भी पढ़े: Sub Inspector कैसे बने?

पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 27 से

विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2020-22 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 27 सितंबर से 14 अक्टूबर तक दो पालियों में कराई जाएगी, परीक्षा नियंत्रक ने सभी कालेजों और पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर इसकी सूचना भी दे दी है उन्होंने कहा है कि नए परीक्षा भवन में परीक्षा कराई जाएगी, इसके लिए विषयों को कुल छह ग्रुप में बांटा जाएगा.

इसे भी पढ़े: इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करें?

पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. एईसी-1 पेपर की परीक्षा सभी विभागों में 19 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी. वहीं प्रायोगिक परीक्षा और वाइवा सभी पीजी विभागों में 20 से 24 सितंबर तक होगी, विद्यार्थियों को बताया गया है कि किसी भी हाल में इस तिथि के बाद परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, इसमें यदि वे वाकआउट करते हैं या किसी तरह परीक्षा में व्यवधान डालते हैं तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.

इसे भी पढ़े: आर्मी की तैयारी कैसे करे? 

Leave a Comment