ICSE Exam क्या है? | What is ICSE Exam in Hindi

What is ICSE Exam in Hindi : ज्यादातर स्टूडेंट्स चाहते हैं कि उसे बहुत अच्छी एजुकेशन मिले जिससे वह अपने करियर को बेहतर बना सकें तो आज हम आपको एक ऐसे काउंसिल और एक ऐसे एग्जाम के बारे में बतायेंगे जिसे इंडिया और अब्रॉड में वाइड रिकोग्नाइजेशन मिला हुआ है इस एग्जाम का नाम है ICSE Exam यानी कि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन.

What is ICSE Exam in Hindi
What is ICSE Exam in Hindi

तो आज हम आपको ICSE एग्जाम के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले हम आपको CISCE के बारे में बता देते है क्युकी इसी काउंसिल के द्वारा ICSE एग्जाम को कंडक्ट किया जाता है तो अगर आप ICSE एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

CISCE की क्या है?

CISCE का फुल फॉर्म काउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) और ये इंडिया में स्कूल एजुकेशन का नेशनल लेवल प्राइवेट बोर्ड है कैमब्रेज यूनिवर्सिटी एग्जाम सिस्टम को इंडिया में इस्टैब्लिश करने के लिए इसकी शुरुआत साल 1958 में हुई थी इन्डिया और अब्रॉड में 2300 से ज्यादा स्कूल्स इससे एपिलियेटेड है और CISCE  नॉन गवर्नमेंटल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तौर पर भी जाना चाहता है इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित है.

इसे भी पढ़े:- Ultrasound टैक्नीशियन कैसे बने?

ये बोर्ड इंडिया के पॉपुलर बोर्ड्स में से एक है ये काउन्सिल स्टूडेंट की ओवरऑल ग्रोथ पर फोकस करती है बैलेंस्ड करिकुलम प्रोवाइड कराती है और एक्साइटिंग लर्निंग ऑपर्च्युनिटीज भी ऑफर करती है ये काउन्सिल तीन एग्जाम्स कंडक्ट करती है.

ICSE (Indian Certificate Secondary Education)

ICSE यानि कि इंडियन सर्टिफिकेट सेकन्डरी एजुकेशन एग्जाम फॉर क्लास 10.

ISC (Indian School Certificate Exam)

ISC यानि कि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम फॉर क्लास 12

CVE (Certificate for Vocational Education)

CVE यानी कि सर्टिफिकेट फॉर वोकेशनल एजुकेशन एग्जाम फॉर क्लास 12.

अब आप जान गये होंगे कि CISCE एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी है और ICSE इसके थ्रू एग्जाम्स में से एक एग्जाम्पल है.

ICSE एग्जाम क्या है?

ICSE का फुल फॉर्म Indian Certificate Secondary Education होता है ये एग्जाम हर साल फरवरी से मार्च में कंडक्ट होता है वो स्टूडेंट्स जिन्होंने CISCE एपिलियेटेड रिलेटेड स्कूल से क्लास नाइंथ क्लिअर की हो वो इस एग्जाम को दे सकते हैं ICSE टेंथ एग्जाम का ऐप्लिकेशन प्रोसेस स्कूल्स के थ्रू होता है.

ICSE का सिलेबस अच्छी तरह से स्ट्रक्चर्ड है और ये एनालिटिकल स्किल्स बिल्ड करते हैं और प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करने पर ज्यादा फोकस करता है ये एग्जाम अपने व्यापक पाठ्यक्रम के लिए भी जाना जाता है और स्टूडेंटस को हर एक सब्जेक्ट को इम्पोर्टेन्स देना होता है क्योंकि CISCE बोर्ड हर सब्जेक्ट की डिटेल स्टडी पर फोकस करता है और ऐसा करने का रीज़न ये है कि हायर क्लास में स्टूडेंट स्पेसिफिक सब्जेक्ट सिलैक्ट करने में फ्लेक्सिबल फील कर सके.

इसके लिए उनके पास सफिसियेंट नॉलेज हो ICSE स्टूडेंट्स के डेवलपमेंट के लिए इंटरनल असेसमेंट को भी इम्पोर्टेन्ट मानता है कोविड पेंडमिक की वजह से ICSE सिलेबस को रिड्यूस किया गया था और साल 2022 में एग्जाम्स को दो सेमेस्टर में कंडक्ट किया गया है साल 2022 में सिलेबस को दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है टर्म फर्स्ट एंड टर्म सेकंड.

इसलिए एग्जाम ड्यूरेशन भी कम की गई और टर्म फर्स्ट में केवल मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन्स होंगे तो टर्म सेकंड में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के क्वेश्चन्स होंगे.

ICSE एग्जाम के सब्जेक्ट को कितने ग्रुप में डिवाइड किया गया है?

ICSE एग्जाम्स के सब्जेक्ट्स को तीन ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है ग्रुप 1 में कंपलसरी सब्जेक्ट्स आते हैं ग्रुप 2 में दो या तीन सब्जेक्ट्स हो सकते हैं और ग्रुप तीन में कोई भी एक सब्जेक्ट चूज कर सकते हैं सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग हर एग्जाम के टाइम ड्यूरेशन में वेरिएशन मिलता है

ग्रुप 1

इस के कंपलसरी सब्जेक्ट्स में ये सब्जेक्ट्स आते है

  • इंग्लिश लैंग्वेज- इसके 80 मार्क्स होते हैं
  • हिस्ट्री सिविक्स- इनके भी 80 मार्क्स होते हैं
  • जिओग्राफी- इसके भी 80 मार्क्स होते हैं
  • सेकंड लैंग्वेज- जिसके 80 मार्क्स में से 40 मार्क्स सेक्शन A के और 40 मार्क्स सेक्शन B के होते हैं
  • ग्रुप 1 के 20 मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के होते हैं.

ग्रुप 2

इसमें दो ऑप्शनल सब्जेक्ट लिए जाते हैं और इनमें से कोई भी दो सब्जेक्ट्स हो सकते हैं

  • साइंस यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी
  • इन्वाइरनमेंटल साइंस
  • मैथमैटिक्स
  • कमर्शियल स्टडीज़
  • इकोनॉमिक्स
  • क्लासिकल लैंग्वेज
  • मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज

इनमें से सिलैक्ट किए गए दो सब्जेक्ट्स की 80 मार्क्स दोनों के होते हैं और 20 मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के होते हैं.

ग्रुप 3

इनके लिए आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट सिलेक्ट करना होता है कमर्शियल ऐप्लिकेशंस

  • इकॉनॉमिक ऐप्लिकेशंस
  • कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस
  • इन्वाइरन्मेन्टल ऐप्लिकेशंस
  • होम साइंस
  • आर्ट
  • परफॉर्मिंग आर्ट्स
  • फैशन डिज़ाइनिंग
  • कुकरी
  • मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज
  • टेक्निकल ड्रॉइंग
  • एप्लिकेशन्स फिजिकल एजुकेशन और
  • योगा आदि

तो ये एक सब्जेक्ट 50 मार्क्स का होता है और इंटरनल एग्जाम्स के 50 मार्क्स होते हैं.

इसे भी पढ़े:- रेलवे इंजीनियर कैसे बनें? | रेलवे में इंजीनियर की सैलरी कितनी है?

ICSE का जनरल एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

ICSE के जनरल एग्जाम पैटर्न में इनसे रिलेटेड प्रश्न आते हैं-

इंग्लिश 1st

ये पेपर 2 घंटे का होता है जो इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स के लिए होता है जिसमें चार ब्रॉड क्वेश्चन्स होते हैं जो कॉंपोज़िशन, लेटर राइटिंग, अनसीन पैसेज और इंग्लिश ग्रामर स्किल्स पर बेस्ड क्वेश्चन्स हुआ करते हैं.

इंग्लिश 2nd

इसके पेपर 2 घंटे ड्यूरेशन का होता है जिसमें इंग्लिश लिटरेचर स्किल्स का टेस्ट होता है और इसमें दो सेक्शन्स में ड्रामा प्रोज और पोएट्री बेस्ड क्वेश्चन्स आते हैं.

मैथ

इसका पेपर ढ़ाई घंटे का होता है जिसके सेक्शन A और B के टोटल 80 मार्क्स होते हैं.

हिंदी पेपर

इस पेपर की ड्यूरेशन दो घंटा होती है और इसमें फर्स्ट सेक्शन स्टूडेंट्स की लैंग्वेज स्किल्स को टेस्ट करता है तो दूसरा सेक्शन लिट्ररी स्किल्स को टेस्ट करता है.

फिजिक्स 

इस पेपर की ड्यूरेशन दो घंटा होती है और इसके दोनों सेक्शंस के टोटल मार्क्स भी 80 होते हैं इसी तरह केमिस्ट्री और बायोलोजी पेपर्स का पैटर्न होता है.

हिस्ट्री एंड सिविक्स पेपर

इसकी ड्यूरेशन भी दो घंटा होती है और इसका सेक्शन A दो पार्ट्स में डिवाइड होता है फर्स्ट पार्ट में फिजिक्स के शॉर्ट क्वेश्चन्स होते हैं और सेकंड पार्ट में हिस्ट्री के शोर्ट क्वेश्चन्स आते हैं सेक्शन B में भी दो पार्ट्स होते हैं जिनमें सिविक्स और हिस्ट्री के लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन्स होते है.

जियोग्राफी

इस पेपर की ड्यूरेशन की दो घंटा होती है और इसके फर्स्ट पार्ट में दो क्वेश्चन्स होते हैं मैप ऑफ इंडिया और सर्वे मैप एंड इट्स इंटरप्रेटेशन, सेकंड पार्ट में पांच क्वेश्चन सॉल्व करने होते है.

कंप्यूटर वेब

इसकी ड्यूरेशन भी 2 घंटे की होती है और इसके फर्स्ट सेक्शन में शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन्स होते हैं और सेकंड सेक्शन में प्रोग्राम राइटिंग क्वेश्चन्स होते है.

इन्वायरनमेंटल साइंस कमर्शियल स्टडीज़ एंड इकोनॉमिक्स

इस पेपर में भी दो सेक्शन्स है फर्स्ट सेक्शन में कंपलसरी शोर्ट क्वेश्चन्स होते हैं और सेकंड सेक्शन में से चार लॉन्ग आन्सर्स अटेम्प्ट करने होते है.

क्लासिकल लैंग्वेज

इसमें मेनली एलिमेंट्री संस्कृत ग्रामर के क्वेश्चन्स होते हैं और स्मॉल प्रोसेस के ट्रांसलेशन और इंग्लिश टू संस्कृत सेन्टेन्स हुआ करते हैं.

मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज

इसमें फाइव क्वेश्चन्स होते हैं जिनमें अनसीन पैसेज, ग्रामर, लेटर, कॉंपोज़िशन और ट्रांसलेशन इंग्लिश लैंग्वेज में करनी होती है.

कमर्शियल इकोनॉमिक कंप्यूटर इन्वायरमेंन्टल ऐप्लिकेशन एंड होम साइंस सब्जेक्ट्स के पेपर्स दो सेक्शन से डिवाइड किया गया जिसमें फर्स्ट सेक्शन में कंपलसरी शोर्ट आन्सर बेस्ड क्वेश्चन्स आते हैं और सेकंड सेक्शन में लॉन्ग आन्सर टाइप क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.

आर्ट

इसमें स्टूडेंटस को चार पेपर्स का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें ड्रॉइंग ऑर पेन्टिंग फ्रॉम स्टिललाइफ, ड्रॉइंग ऑर पेन्टिंग फ्रॉम नेचर, ओरिजिनल इमेजिनेटिव कॉंपोज़िशन इन कलर ऐंड अप्लाइड आर्ट के ऑप्शंस होते हैं इनमें से स्टूडेंट्स को कोई दो ऑप्शन चूज करने होते हैं.

परफॉर्मिंग आर्ट

इस पेपर में तीन सेक्शन्स होते है वोकल म्यूजिक, इन्स्ट्रुमेन्टल म्यूजिक और तबला.

कुकरी एंड फैशन डिज़ाइनिंग

इसमें दो सेक्शन होते हैं पहला शॉट आन्सर टाइप और दूसरा डिटेल्ड आन्सर टाइप क्वेशचंस.

फिजिकल एजुकेशन

इस पेपर के फर्स्ट सेक्शन में हेल्थ हाइजिन और फर्स्टेड पर बेस्ड क्वेश्चन्स आते हैं और सेकंड सेक्शन डिफरेंट स्पोर्ट की स्किल्स, रूल्स और फिटनेस ट्रेनिंग के मैथर्ड्स पर बेस्ड क्वेश्चन्स आते है.

इसे भी पढ़े:- Central Excise Inspector कैसे बनें?

ICSE एग्जाम को इंडिया में 10th क्लास स्टूडेंट के टफ बेस्ड एग्जाम्स में से एक माना जाता है लेकिन अगर सिलेबस की प्रॉपर नॉलेज ले जाये और प्रॉपर स्टडी प्लैन बनाकर स्टडी की जाये तो इसे आसान भी बनाया जा सकता है ICSE एग्जाम टेस्ट की बुक्स और प्रैक्टिस पेपर्स की हेल्प से इस एग्जाम में अच्छा स्कोर बनाया जा सकता है तो इस तरह आप पूरी तैयारी के साथ इस एग्जाम के लिए खुद को तैयार करना है.

आज आपने क्या सीखा?

आज हमने आपको What is ICSE Exam in Hindi से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और ये आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी।

इसके अलावा अगर आप किसी नये एग्जाम या जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही जो स्टूडेंट ICSE एग्जाम के बारे में जानना चाहते है उनके साथ भी हमारे इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे।

Leave a Comment