Sub Inspector कैसे बने? | How to become a Sub Inspector in Hindi

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो पढ़ लिखकर एक पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते है लेकिन एक पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनते है उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होंगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एक सब इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

Sub Inspector कौन होता है?

एक एसआई का पूरा नाम Sub Inspector होता है इन्हें दरोगा भी कहा जाता है सब इंस्पेक्टर एक यूपी पुलिस की पोस्ट होती है जिसको किसी भी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी दी जाती है और उस क्षेत्र में हो रहे सभी क्राइम को हैंडल करना होता है और वहां पर हो रहे सभी कामों की जानकारी अपने सीनियर अधिकारी को देना होता है.

Sub Inspector का काम क्या होता है?

जिस पुलिस थाने में इनकी ड्यूटी लगाई जाती है उस थाने के अंडर में आने वाले क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाये रखना, अपराधों की जाँच करना और अपराधियों को गिरफ्तार करना, पुलिस स्टेशन में काम करने वाले स्टाफ पर नियन्त्रण रखना, अपने अंतर्गत काम करने वाले अन्य स्टाफ को ड्यूटी एलोट करने का काम एसआई द्वारा किया जाता है इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर को और भी बहुत सारे काम करने होते है.

Sub Inspector बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का कोई 12th पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना बहुत जरूरी होता है, अगर आपने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीसीए, बीबीए या कोई दूसरा बैचलर डिग्री कोर्स किया है तो आप एसआई पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Sub Inspector बनने के लिए ऐज लिमिट क्या होनी चाहिये?

सब इंस्पेक्टर पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की ऐज मिनिमम 21 साल और मिक्सिमुम 28 साल होनी चाहिए, एससी/एसटी/ओबीसी कैंडिडेट को इसमें 5 साल की छूट दी जाती है.

Sub Inspector का सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको UPPRBP(Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला एग्जाम पास करना होता है आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in जाकर इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और यहाँ से आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

अप्लाई करने के बाद आपको इसमें सबसे पहले ऑनलाइन रीटेन एग्जामिनेशन देना होता है जो कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET) पास करना होता है, उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है मेरिट लिस्ट में सिलेक्टेड कैंडिडेट को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है और उनका मेडिकल टेस्ट होता है उसके बाद आपका फाइनल सिलेक्शन हो जाता है और आपको सब इंस्पेक्टर पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है.

Sub Inspector बनने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट कैसे होता है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होता है

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए हाईट और चेस्ट कितना होना चाहिए

एसटी केटेगरी के कैंडिडेट्स की हाईट 160cm और जनरल, ओबीसी और एससी केटेगरी के कैंडिडेट की हाईट 168cm होनी चाहिए जनरल, ओबीसी और एसटी केटेगरी के कैंडिडेट का चेस्ट 79cm और एसटी 77cm होनी चाहिए, और चेस्ट में 5cm का फैलाव भी आना चाहिये.

महिला कैंडिडेट्स के लिए हाईट और चेस्ट कितना होना चाहिए

एसटी केटेगरी के कैंडिडेट्स की हाईट 147cm और जनरल, ओबीसी और एससी केटेगरी के कैंडिडेट की हाईट 152cm होनी चाहिए और जनरल, ओबीसी और एसटी केटेगरी के कैंडिडेट का चेस्ट 79cm और एसटी 77cm होनी चाहिये, महिला कैंडिडेट का वजन कम से कम 40kg होना चाहिए.

Sub Inspector बनने के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट कैसे होता है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष कैंडिडेट को 28 मिनट में 4.8km की दौड़ पूरी करनी होती है और महिला कैंडिडेट को 2.4km की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना होता है.

Sub Inspector बनने के लिए मेडिकल रिक्वायरमेंट्स क्या होती है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए ये कुछ मेडिकल रिक्वायरमेंट्स होती है-

  1. कैंडिडेट को कलर ब्लाइंडनेस की समस्या नही होनी चाहिए.
  2. आँखों का विज़न 6/6 होना चाहिए.
  3. कानों से सुनने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए.
  4. लसिक सर्जरी नही होनी चाहिए.
  5. कैंडिडेट का वेट आपकी हाईट और ऐज के हिसाब से होना चाहिए.

Sub Inspector बनने के लिए एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए रिटेन एग्जाम में आपसे हिंदी, जनरल नॉलेज, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और रीजनिंग से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है और सभी सब्जेक्ट से 100-100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं ये एग्जाम ऑनलाइन होता है इसमें 400 नंबर के कुल 160 प्रश्न होते है सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं एग्जाम का समय 2 घंटे होता है पेपर हिंदी और इंग्लिश दो लैंग्वेज में होता है आप जिस लैंग्वेज में चाहे एग्जाम दे सकते हैं.

Sub Inspector को कितनी सैलरी मिलती है?

उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर काम करने वाले कैंडिडेट को स्टार्टिंग सैलरी में ग्रेड 4200/- और पे स्केल 9300/- से 34800/- रूपये होती है इसके अलावा एक एसआई को डी ए, एचआरए और अन्य फैसिलिटीस भी मिलती है.

Sub Inspector का प्रमोशन कैसे होता है?

सब इंस्पेक्टर की पोस्ट से कैंडिडेट का प्रमोशन इंस्पेक्टर के पद पर होता है और उसके बाद इंस्पेक्टर की पोस्ट से प्रमोट होकर कैंडिडेट DSP (Deputy Superintendent of Police) बनता हैं.

इसे भी पढ़े?

Circle Inspector कैसे बनें?

मेट्रो में Station controller Cum ट्रेन ऑपरेटर कैसे बनें?

How to become a DIG in Hindi

IPS Officer कैसे बनें?

CDO कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (Sub Inspector kaise bane hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको सब इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.

हमारी ये (Sub Inspector kaise bane hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हो या इसके बारे में जानकारी चाहते हो उसके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment