आज के समय मे बहुत सारी सरकारी जॉब्स निकलती है जिनमें नौकरी पाने के लिए candidate को बहुत ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होती है 12th पास करने वाले स्टूडेंट इसमें जॉब पा सकते हैं, तो आइये आज इस आर्टिकल मे हम आपको सरकारी बस मे कंडक्टर की जॉब कैसे पायें इससे रिलेटेड पूरी जानकरी देंगे जो स्टूडेंट्स सरकारी बस मे कंडक्टर की जॉब पाना चाहते हैं वो स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
सरकारी बस कंडक्टर का क्या होता है
सरकारी बस मे कंडक्टर का काम बस मे सफर करने वाले सभी यात्रियों के टिकट काटना होता है टिकट काटने के लिए उनको एक मशीन दी जाती है जिसमें वे यात्रियों की लोकेशन डालते है और टिकट काट कर देते हैं, बस कंडक्टर का काम बस की साफ–सफाई का ध्यान रखना, बस मे कोई खराबी तो नहीं है इसका ध्यान रखना और कोई खराबी होने पर उसे सही कराना, बस स्टॉप पर यात्रियों को बुलाकर बस मे बिठाना, यात्रियों को टिकट काटना आदि जैसे सभी काम बस कंडक्टर द्वारा किये जाते है. किस राउंड मे कितने यात्री थे कितना पैसा आया है कितने टिकट कटे हैं इन सभी चीज़ों के बारे मे जानकारी रखने का काम भी बस कंडक्टर का होता है.
सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
सरकारी बस में कंडक्टर की जॉब पाने के लिए candidate का 12th पास होना जरूरी है और इसमें अप्लाई करने के लिए candidate की ऐज 20 से 45 साल होनी चाहिए. Candidate के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और आंखों की रोशनी एकदम सही होनी चाहिए.
सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है
सरकारी बस मे कंडक्टर की जॉब पाने के लिए सबसे पहले रिटेन एग्जाम उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट और फिर इंटरव्यू होता है, रिटेन एग्जाम मे आपसे 10th और 12th क्लास से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है. अगर आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको सरकारी बस मे कंडक्टर की जॉब के लिए नियुक्त कर दिया जाता है.
सरकारी बस कंडक्टर बनने के लिए अप्लाई कैसे करें
सरकारी बस मे कंडक्टर की नौकरी पाने के लिए candidate को ऑनलाइन जाकर अप्लाई करना होगा, इसके लिए सभी राज्यों मे अलग-अलग समय पर भर्तियां निकलती रहती है जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं.
सरकारी बस कंडक्टर की सैलरी कितनी होती है
सरकारी बस मे कंडक्टर की जॉब करने वाले candidate की प्रतिमाह सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये के लगभग होती है और एक बस कंडक्टर की ऊपरी कमाई भी हो जाती है, इसके अलावा अगर आप एक प्राइवेट बस मे कंडक्टर की नौकरी करते हैं तो भी आप एक अच्छी सैलरी पा सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
Agriculture Scientist कैसे बनें
आज आपने क्या सीखा.
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Sarkari Bus Conductor kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा, क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको सरकारी बस कंडक्टर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,
हमारी ये (Sarkari Bus Conductor kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग सरकारी बस कंडक्टर की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.
मुझे कनेक्ट की नौकरी चाहिए
मुझे कनेक्टर की नौकरी चाहिए
मुझे कनेक्टर की नौकरी चाहिए
Mera naam Dhiraj Kumar Verma hai main conductor ki naukari chahta hun
I need work bus conductor post
Hardoi.post.sande.t.h.s bilgram
A
Sultana
A
Kota Jaipur
Kota Jaipur Rajasthan
Ashish yadav I condector key post