रेलवे में TC कैसे बनें? | टीसी की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे फील्ड में कई सारी अलग-अलग जॉब्स होती है और सभी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस अलग-अलग रखा गया है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स रेलवे में TC की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको TC बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देने वाले है. 

TC कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

रेलवे TC का फुल फॉर्म Ticket Collector होता है रेलवे में हर साल बहुत सारी जॉब वैकेंसी निकाली जाती है जिसमे टिकेट कलेक्टर के लिए भी वैकेंसी होती है टिकेट कलेक्टर का काम रेलवे स्टेशन पर टिकेट कलेक्ट करता है और ट्रेन में चेक करता है कि कोई यात्री बिना टिकेट के यात्रा तो नही कर रहा है. अगर वह किसी ऐसे व्यक्ति को पकड़ता है जो बिना टिकेट के ट्रेन में यात्रा कर रहा हो तो उस पर fine लगाने का काम टिकेट कलेक्टर का होता है. इसके अलावा अगर ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों में झगड़ा हो जाता है तो उसको शांत करने का काम भी एक TC का होता है. TC माल गाड़ी में रखे गये सामान को भी चेक करता है जिससे गलत सामान एक स्थान से दुसरे स्थान पर न भेजा जा रहा हो.

रेलवे में TC बनने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

  1. भारतीय रेलवे में टिकेट कलेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी होता है अगर कैंडिडेट ने 12th पास किया है तो वह इसमें निकलने वाली वैकेंसीज में अप्लाई कर सकता है
  2. कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए.
  3. कैंडिडेट की ऐज 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए ऐज में ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल और एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाती है.

TC बनने के लिए अप्लाई कैसे करें?

रेलवे में TC पद पर अप्लाई करने के लिए RRB (Railway Recruitment Board) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते है और अप्लाई भी कर सकते हैं.

TC बनने के लिये सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

इसके सेलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले आपका रिटेन एग्जाम होगा, उसके बाद आपका इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और लास्ट में मेडिकल टेस्ट भी होगा. इन सभी प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और फिर आपको टीसी का पद दे दिया जाता है.

रिटेन  एग्जाम

इस एग्जाम में आपसे जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, और अरिथमेटिक आदि से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं.  

फिजिकल टेस्ट

अगर आप रिटेन एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपका फिजिकल टेस्ट होता है. 

इंटरव्यू

अगर आप रिटेन एग्जाम पास कर लेते है उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और फिर आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिसमे आपसे कुछ मौखिक सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आपको TC के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

रेलवे में एक TC की सैलरी कितनी होती है?

भारतीय रेलवे में टिकेट कलेक्टर के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट की सैलरी लगभग 9300 से लेकर 34,800/- रूपये तक होती है इसके अलावा और भी कई तरह की फैसिलिटीज दी जाती है. टीसी के पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपका प्रमोशन भी किया जाता है और आपकी सैलरी भी बढ़ जाती है.

अन्य पढ़े:

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें?

रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें?

Leave a Comment