रेलवे में कांस्टेबल कैसे बनें? | RPF Police Constable Kaise Bane

RPF constable की जॉब रेलवे फील्ड की जॉब होती है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो रेलवे में कांस्टेबल की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में कांस्टेबल बनने से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन देंगे जो स्टूडेंट्स इसके बारे में जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें.

रेलवे में कांस्टेबल कौन होता है?

RPF का फुल फॉर्म रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (रेलवे सुरक्षा बल) होता है RPF Constable एक रेलवे फील्ड की जॉब होती है. एक RPF कांस्टेबल का काम ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना और रेल सुरक्षा से रिलेटेड जो भी जानकारियाँ होती है उन्हें जानना और रेलवे के नियमों का पालन करना होता है रेलवे पुलिस में कई पद होते है जैसे- कांस्टेबल, एस आई, एएसआई इंस्पेक्टर इत्यादि. रेलवे में कांस्टेबल के पद के लिए मेल और फीमेल दोनों candidate अप्लाई कर सकते है आल ओवर इंडिया कैंडिडेट इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

रेलवे में कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में कांस्टेबल बनने के लिए ये कुछ योग्यताएं रखी गयी है-

  1. रेलवे में कान्स्टेबल बनने के लिए candidate का 10th पास होना चाहिए.
  2. कैंडिडेट भारत  का नागरिक होना चाहिए.
  3. रेलवे में कांस्टेबल पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए candidate की आयु 18 साल से 25 साल के बीच मे होनी चाहिए, ऐज मे ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल और एससी एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार ओबीसी कैंडिडेट की आयु 28 साल और एससी-एसटी कैंडिडेट की आयु 30 साल होनी चाहिए.

रेलवे में कांस्टेबल बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

रेलवे में RPF constable की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है वहां पर आप इस पोस्ट के बारे में डिटेल में पूरी जानकारी पढ़ सकते है और वही से आप ऑनलाइन अपना फॉर्म अप्लाई भी कर सकते हैं इस एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जनरल कैंडिडेट के लिए 500/- रूपये और एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए 250/- रूपये होती है.

इसका सिलेक्शन प्रोसेस 4 स्टेप्स में होता है-

रिटेन एग्जाम

आपका रिटेन एग्जाम 120 नम्बर का होता है और इसमें आपसे कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे से जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न, अरिथमेटिक से 35 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से रिलेटेड 35 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर 90 मिनट का होता है. इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी होती है यह पेपर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम मे दे सकते हैं यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है और इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं.

Physical Efficiency Test

इसमें आपके तीन स्टेप्स होते हैं-

दौड़

जिसमें पुरुष कैंडिडेट को 1600m की दौड़ 5 मिनट 45 सेकंड मे और महिला कैंडिडेट को 800m की दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड मे पूरी करनी होती है.

हाई जम्प

इसमें पुरुष कैंडिडेट को 3 फिट 9 इंच और महिला कैंडिडेट को 3 फिट की जम्प करना होता है इसमे आपको 2 चान्स मिलते है.

लॉन्ग जम्प

इसमें पुरुष candidate को 14 फिट और महिला candidate को 9 फिट की लॉन्ग जम्प करनी होती है इसमे भी आपको 2 चान्स दिए जाते हैं.

Physical Measurement Test

पुरुष कैंडिडेट

जनरल पुरुष कैंडिडेट की हाइट 167cm और चेस्ट 80cm होनी चाहिये और एससी/एसटी candidate की हाइट 160cm होनी चाहिए और चेस्ट 76.2cm होना चाहिए, candidate के चेस्ट मे 5cm का फैलाव भी आना चाहिए जिसके बाद जनरल कैंडिडेट का चेस्ट 85cm और एससी एसटी candidate का चेस्ट 81.2cm होना चाहिए.

महिला कैंडिडेट

महिला जनरल कैंडिडेट की हाइट 157cm और एससी/एसटी कैंडिडेट की हाइट 152cm होनी चाहिए.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको आपने

  1. एजुकेशनल डॉक्यूमेंट (10th की मार्कशीट और अगर कोई और पढ़ाई की है तो उसकी मार्कशीट)
  2. आधार कार्ड,
  3. एडमिट कार्ड,
  4. पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना जरूरी होता है इसके अलावा जो दूसरे डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं वो भी आपको लेकर जाना होता है.

मेडिकल टेस्ट

अगर आप ऊपर दिए गये सभी स्टेप्स को पास कर लेते है तो आपका मेडिकल टेस्ट होता है.

अगर आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको RPF कांस्टेबल के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.

रेलवे में कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

RPF कांस्टेबल के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 20,000 से 25,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है साथ ही आपको सैलरी के अलावा कई तरह के अल्लाउंसेस भी दिए जाते हैं.

अन्य पढ़े:

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें?

रेलवे में लोको पायलट कैसे बने

Leave a Comment