पोस्टमैन कैसे बनें? | पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है?

पोस्टमैन को डाकिया भी कहा जाता है पोस्टमैन का काम पत्र, चिट्ठियों, और स्पीड पोस्ट को उनके एड्रेस पर पहुंचाना होता है पोस्टमैन का पद जनरल सेंट्रल सर्विस की ग्रुप C की Non-Gazetted, Non-Ministerial पोस्ट होती है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो पोस्टमैन की जॉब करना चाहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि एक पोस्टमैन बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी होती है इसके लिए अप्लाई कैसे करते है अगर नहीं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि आज इस आर्टिकल मे हम आपको पोस्टमैन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं.

पोस्टमैन कौन होता है (who is the postman in Hindi)

पोस्टमैन को डाकिया भी कहा जाता है पोस्टमैन डाक घर का एक कर्मचारी होता है जो पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेजे गए लेटर, पार्सल, चिट्ठी, और स्पीड पोस्ट को उनके एड्रेस पर भेजता है.

पोस्टमैन का पद जनरल सेंट्रल सर्विस की ग्रुप C की Non-Gazetted, Non-Ministerial पोस्ट होती है.

पोस्टमैन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

पोस्टमैन बनने के लिए candidate का 10th या 12th पास होना जरूरी होता है पोस्टमैन पद के लिए ज्यादातर वैकेंसीज 12th पास वाले candidates के लिए निकलती है गवर्नमेंट द्वारा बहुत कम वैकेंसीज 10th पास candidates के लिए निकाली जाती हैं कुछ पोस्टमैन की वैकेंसीज के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स का certificate भी माँगा जाता है और साथ ही आप जिस एरिया मे जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है आपको वहाँ की लोकल लैंग्वेज भी आनी चाहिए.

पोस्टमैन के पद पर अप्लाई करने के लिए candidate की ऐज 18 से 27 साल होनी चाहिए, इसमें ओबीसी candidate को 3 साल और एससी-एसटी candidate को 5 साल की छूट भी दी जाती है.

पोस्टमैन का सेलेक्शन कैसे किया जाता है?

पोस्टमैन का सेलेक्शन डायरेक्ट और प्रमोशन दोनों तरह से होता है इसमें ज्यादातर भर्ती प्रमोशन से ही की जाती है और कुछ पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती की जाती है जब इसमें डायरेक्ट वैकेंसी निकलती है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

डायरेक्ट रिक्रूटमेंट मे आपके 3 पेपर होते हैं पेपर1 आपका competitive होता है और पेपर2 और पेपर3 आपका क्वालीफाइंग एग्जाम होता है पेपर1 मे ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स होते है पेपर2 मे आपको क्वेश्चन्स का उत्तर लिखना होता है और पेपर3  मे आपके कंप्यूटर से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं.

पेपर1 100 नंबर का पेपर होता है 90 मिनट का समय मिलता है , पेपर2 60 नंबर का होता है इसमें आपको 45 मिनट का समय मिलता है और पेपर3 40 नंबर का पेपर होता है और इस पेपर का समय 30 मिनट का होता है.

पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है?

पोस्टमैन के पद पर काम करने वाले candidate की सैलरी pay matrix Level-3 से 21,700 से 69,100 रूपये पर मंथ होती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़े?

होमगार्ड कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

Bank Peon कैसे बनें

CHO कैसे बनें?

रेलवे में जूनियर स्टेनोग्राफर कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि इस (Postman kaise bane) आर्टिकल मे हमने आपको पोस्टमैन बनने से रिलेटेड जो जानकारी आपको दी है वो आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी.

साथ ही हमारी ये (Postman kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स पोस्टमैन की जॉब करना चाहते है उनके साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment