IB Officer कैसे बने? | IB Officer कौन होता है?

IB का फुल फॉर्म Intelligence Bureau होता है यह एक तरह की खुफिया एजेंसी होती है आप में से बहुत से लोग आईबी ऑफिसर के बारे में जानते होंगे लेकिन कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं जिन्हें आईबी ऑफिसर के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको आईबी ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं

IB Officer कौन होता है?

IB का फुल फॉर्म Intelligence Bureau होता है यह एक खुफिया एजेंसी होती है इस एजेंसी के ऑफिसर को IB ऑफिसर कहा जाता है, भारत में तीन तरह की खुफिया एजेंसी है RAW, CBI, और IB.

IB ऑफिसर का काम देश की सुरक्षा से रिलेटेड जो खुफिया जानकारियां होती हैं जिनसे हमारे देश को खतरा होता है जो इन्लीगल होती  जो इल्लीगल होती है उन्हें इकट्ठा करना होता है IB ऑफिसर का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है क्योंकि इनका काम देश की रक्षा करना और देश में होने वाले इन्लीगल कामों को रोकना होता है. IB मे गृह मंत्रालय द्वारा कई पदों पर भर्तियां की जाती है इसमें गवर्नमेंट वैकेंसी निकलती है आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं.

IB Officer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर candidate 10th, 12th या फिर ग्रेजुएशन पास है तो वह intelligence ब्यूरो मे जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है इसमें कई सारे अलग अलग पद (जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, और एमटीएस इत्यादि जैसी) होते हैं और अलग अलग पदों पर जॉब के लिए समय समय पर भर्तियां निकलती रहती है अगर आप इसमें अप्लाई करते हैं तो आपको आपकी एजुकेशन के आधार पर जॉब दे दी जाती है. इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब पाने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए.

IB Officer बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

IB ऑफिसर बनने के लिए आपको तीन स्टेप्स को पूरा करना होता है पहला प्रिलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन्स एग्जाम, और इंटरव्यू.

प्रिलिमिनरी एग्जाम

यह एग्जाम बहुत कठिन नहीं होता है इसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं इस एग्जाम मे आपसे जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, लॉजिकल रीजनिंग, और इंग्लिश लैंग्वेज इससे रिलेटेड क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं पेपर में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है आपके सभी क्वेश्चन्स ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं

मेन्स एग्जाम

ये एग्जाम थोड़ा कठिन होता है अगर आप प्रिलिमिनरी एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको मेंस एग्जाम देना होता है यह पेपर 2 घंटे का होता है इसमें आपको क्वेश्चन का ऐन्सर लिखना होता है इसमें आपके 10th और 12th लेवल के क्वेश्चन्स होते हैं आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं उस पोस्ट से रिलेटेड कुछ क्वेश्चन्स होते हैं अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

इंटरव्यू

अगर आप प्रीलिमिनरी एग्जाम और मेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके पर्सनल रिलेटेड और आपकी सब्जेक्ट से रिलेटेड कुछ क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तो आपको आईबी ऑफिसर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

IB Officer की सैलरी कितनी होती है?

IB ऑफिसर के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट की स्टार्टिंग सैलरी 9300 से ₹34,800 के लगभग पर मंथ होती है धीरे धीरे समय बढ़ने के साथ साथ आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ता जाता है और आपकी सैलरी भी इन्क्रीज़ होती रहती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़े?

होमगार्ड कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

Bank Peon कैसे बनें

पोस्टमैन कैसे बनें?

आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (IB Officer kaise bane) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको IB Officer से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (IB Officer kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स IB Officer बनना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment