Interior Designer कैसे बनें? | How to become Interior Designer in Hindi

आज के समय में जब कोई अपना घर या ऑफिस बनवाता है तो वह अपने घर को एक इंटीरियर डिज़ाइनर की मदद से बनवाना चाहते है इसीलिए  आज के टाइम में इंटीरियर डिजाइनर की डिमांड बहुत बढ़ गयी है, अगर आप भी एक इंटीरियर डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होती चाहिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि इंटीरियर डिज़ाइनर क्या है इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनें और इसमें कौन-कौन से कोर्सेज हैं?.

इंटीरियर डिजाइनिंग क्या है?

घर की आन्तरिक भाग को अच्छे से डिज़ाइन करना और अपने क्लाइंट की आवश्यकताओं को समझते हुए उसकी इच्छा के अनुसार घर की सजावट करने को इंटीरियर डिजाइनिंग कहा जाता है और जो इन कामो को करता है उसे इंटीरियर डिजाइनिंग कहा जाता है.

एक इंटीरियर डिज़ाइनर का काम घर की चीजों को अच्छे से सजाना और अपनी कलाओं का यूज करके घर को सुंदर बनाना होता है इंटीरियर डिजाइनिंग का काम सिर्फ घर तक ही सीमित न होकर अपार्टमेन्ट, बिल्डिंग, ऑफिस, हॉस्पिटल्स, होटल्स और रेस्टोरेंट तक भी है, आर्किटेक्चर का काम खत्म होने के बाद एक इंटीरियर डिजाइनर का काम शुरू होता है डिजाइनिंग बनाने से लेकर डिज़ाइन को ख़त्म करने तक का पूरा काम इंटीरियर डिज़ाइनर का होता है. एक इंटीरियर डिज़ाइनर का काम क्लाइंट के बजट के अनुसार घर को सजाना होता है और उसे उसके बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिये, जिससे कम जगह में भी घर को सुंदर और अट्रैक्टटिव बनाया जा सके, एक इंटीरियर डिज़ाइनर में कलात्मक और टेक्निकल गुण होने चाहिये.

एक इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए आप कौन-कौन से कोर्सेज कर सकते है?

एक अच्छा इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए कैंडिडेट का साइंस सब्जेक्ट से और 55% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है इसके बाद ही आप एक अच्छे इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं एक इंटीरियर डिज़ाइनर आपके अंदर उच्च स्तर की डिज़ाइन स्किल होनी चाहिये और इसके लिए आपको कला और डिज़ाइन से रिलेटेड सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं.

इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा और डिग्री दोनों कोर्सेज अवेलेबल हैं जो स्टूडेंट डिजाइनिंग में इंटरेस्ट रखते हैं वे इस कोर्स को कर सकते हैं इसमें  स्टूडेंट को सिखाया जाता है कि उपलब्ध चीजों से ज्यादा से ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक कैसे बनाया जाय और उसकी उपयोगिता को कैसे बढ़ाया जाये.

इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करवाने वाले कॉलेज कौन-कौन से हैं?

इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करवाने वाले कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजस हैं सभी कोर्सेज की ड्यूरेशन अलग-अलग होती है आप जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं उस इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम को पास करके अपनी इच्छानुसार डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन पा सकते हैं, बैचलर डिग्री कोर्स पूरा करने के लिए 4 से 5 साल और डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के लिए 1 से 2 साल का समय लग जाता है डिप्लोमा कोर्स में इंटीरियर डिजाइनिंग से सम्बन्धित फंडामेटल कॉन्सेप्ट्स और सिद्धांतों के बारे में पढ़ाया जाता है.

इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करवाने वाले इंडिया के कुछ टॉप कॉलेजस के नाम –

इन कॉलेजस से इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं और आप एक बेस्ट इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं.

  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी न्यु डेल्ही,
  • कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर नासिक,
  • इंटरनेशनल पॉलिटेक्निक फॉर वीमेन न्यु डेल्ही,
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन अहमदाबाद,
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन चंडीगढ़,
  • जे डी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,
  • जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स मुंबई,
  • आर्च अकाडेमी ऑफ डिज़ाइन जयपुर,

इसके अलावा अगर आप चाहे तो किसी दूसरे कॉलेज से भी इस कोर्स को कर सकते हैं.

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने से रिलेटेड कोर्सेज कौन-कौन से है?

इंटीरियर डिज़ाइनर बनने के लिए कोर्सेज निम्नलिखित है आप इनमे से जो कोर्स चाहे कर सकते है-

  •  ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिज़ाइनर फर्नीचर एंड इंटीरियर
  •  ग्रेजुएट डिप्लोमा इंटीरियर स्पेस एंड फर्नीचर डिज़ाइन
  •  बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर इन इंटीरियर डिज़ाइन,
  •  बीए हॉनर्स इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन
  •  बैचलर इन डिजाइनिंग
  •  एमबीए इन इंटीरियर डिज़ाइन
  •  बीएससी इंटीरियर डिज़ाइनिंग
  •  अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम फर्नीचर एंड स्पेशल डिज़ाइन

एक इंटीरियर डिज़ाइनर को कौन-कौन सी जॉब ओप्पोर्चुंनिटी मिल सकती हैं?

आज के समय में इंटीरियर डिज़ाइनर की मांग काफी बढ़ गयी है आज के टाइम  में हर कोई अपने ऑफिस, घर और जगहों पर इंटीरियर डिजाइनिंग करवाता है और इसके लिए एक कुशल इंटीरियर डिज़ाइनर की जरूरत होती हैं एक डिज़ाइनर किसी अच्छी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी या फर्म में जॉब कर सकता है या फिर वो चाहे तो खुद का बिज़नेस खोलकर भी एक इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर सकता हैं इस फिल्ड के कैंडिडेट के लिए फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री, थिएटर, एक्सब्यूशन सेंटर्स, कंस्ट्रक्शन फॉर्म और इवेंट मैनेजमेंट कंपनीज में ज्यादा जॉब ऑप्शन्स होते हैं एक इंटीरियर डिज़ाइनर, इवेंट मैनेजर, प्रोडक्ट डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर, डिज़ाइन मैनेजर, डिज़ाइन कंसलटेंट, टेक्सटाइल डिज़ाइनर की पोस्ट पर भी जॉब कर सकता हैं.

इंटीरियर डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

एक इंटीरियर डिज़ाइनर को स्टार्टिंग में 25,000 से 30,000 रूपये पर मंथ सैलरी मिलती हैं आप अपने एक्सपीरियंस के आधार पर इससे ज्यादा सैलरी भी कमा सकते हैं और अगर आप चाहे तो खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं वो अपने काम से जितना चाहे कमा सकते हैं.

अन्य पढ़े:

Dermatologist कैसे बने?

Computer Expert कैसे  बनें

Pediatrician कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है हमारा ये (How to become interior designer in Hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा इसमें हमने आपको इंटीरियर डिज़ाइनर बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (How to become interior designer in Hindi) जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग डिजाइनिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment