MRI टैक्नीशियन कैसे बने? | How to become an MRI Technician in Hindi

ये बात तो आपने भी सुना होगा कि ज्यादातर हॉस्पिटल्स में जब मरीज का इलाज किया जाता है तो डॉक्टर पहले MRI करवाने के लिए कहते हैं और एमआरआई करने वाले व्यक्ति को MRI टेक्नीशियन कहा जाता है क्या आपको पता है कि एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए आपको क्या करना होगा अगर नही, तो ऐसे कैंडिडेट हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको MRI टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

MRI टेक्नीशियन कौन होता है?

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको इससे रिलेटेड कोर्स करना होगा, हॉस्पिटल्स में जब मरीज का इलाज किया जाता है तो डॉक्टर पहले MRI करवाने के लिए कहते हैं क्योंकि एमआरआई में मरीज के शरीर में होने वाले सभी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है MRI करने वाले व्यक्ति को MRI टेक्नीशियन कहा जाता है, MRI होने के बाद डॉक्टर भी अच्छे से उस मरीज की बीमारी का इलाज करते हैं.

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना होता है?

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए कैंडिडेट को MRT (Medical Radiology Technician) का कोर्स करना होता है

MRT कोर्स दो तरह का होता है-

DMRT

इसका फुल फॉर्म Diploma in Medical Radiology Technician होता है यह एक डिप्लोमा कोर्स है और इसकी ड्यूरेशन 2 साल की होती है इस कोर्स को करने के लिए कान्दिदय्ते में टेक्निकल स्किल, टेक्नोलॉजिकल स्किल, एक्सीलेंट कम्यूनिकेशन स्किल, और कंप्यूटर की नॉलेज होना भी जरूरी है.

DMRT मे आपको कौन कौन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है

DMRT कोर्स मे आपको

1st ईयर

इसके फर्स्ट ईयर में आपको

  1. बेसिक ह्यूमन साइंस
  2. कंप्यूटर एप्लिकेशन
  3. कम्युनिकेशन इंग्लिश
  4. इक्विपमेंट ऑफ रेडियो डायगनोस्टिक्स
  5. First Aid
  6. रेडियोग्राफिक टेक्निशन
  7. रेडिएशन प्रोटेक्शन
  8. रेडियोलॉजिक रेडियोग्राफी फोटोग्राफी जम्प
  9. रेडियोग्राफी, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में डिटेल में पढ़ाया जाता है.

2nd ईयर

इस कोर्स के 2nd इयर में आपको

  1. कंप्यूटेड टोमोग्राफी
  2. अल्ट्रासोनोग्राफी
  3. मैग्नेटिकResonance इमेजिंग
  4. न्यूक्लियर मेडिसिन
  5. Cath lab
  6. इक्विपमेंट
  7. स्पेशल प्रोसीजर Gamp
  8. ऑफ मैनेजमेंट,इत्यादि सब्जेक्ट्स के बारे में डिटेल में पढ़ाया जाता है.

DMRTकोर्स की फीस कितनी होती है

इस कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप कौनसे कॉलेज में एडमिशन ले रहे है आमतौर पर इस कोर्स की फीस 60,000 से 95,000 रूपये तक पर ईयर हो सकती है.

BMRT

BMRT का पूरा नाम Bachelor in Medical Radiology Technician है यह एक बैचलर कोर्स है और इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 साल होती है.

BMRT कोर्स की फीस कितनी होती है

इस कोर्स की फीस लगभग 80,000 से 1,50,000 रूपये तक पर ईयर तक हो सकती है इसके अलावा आपकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप कौन-से कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं.

MRI टेक्नीशियन बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

DMRT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट से और 45% मार्क्स के साथ12th पास होना जरूरी है.

BMRT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है और साथ ही कैंडिडेट के 12th में 45% मार्क्स होना भी जरूरी है.

MRI टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

MRI टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को शुरुआत में पर मंथ 20,000 से 25,000 रूपये के लगभग सैलरी मिलती है आपकी सैलरी समय और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही बढ़ती जाती है.

MRI टेक्नीशियन का कोर्स कौन से कॉलेज से करे?

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए कैंडिडेट को MRT कोर्स करना होता है और ये (DMRT और BMRT) कोर्स को आप किसी भी अच्छे कॉलेज से कर सकते हैं जो कॉलेज आपकी लोकेशन के आस-पास हो.

MRI टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप किस सेक्टर में जॉब पा सकते हैं?

MRT कोर्स मे आप DMRT या BMRT कोर्स करने के बाद आप

  1. गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  2. नर्सिंगहोम
  3. प्राइवेट हॉस्पिटल
  4. डायग्नोस्टिक्स इमेजिंग सेंटर
  5. मोबाइल रेडियोग्राफिक यूनिट्स
  6. डायग्नोसिस सेंटर, इत्यादि सेक्टर्स में जॉब पा सकते हैं.

इस कोर्स को करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  1. असिस्टेंट एमआरआई टेक्नीशियन
  2. MRI टेक्नीशियन
  3. हेड एमआरआई टैक्नीशियन
  4. रेडियोग्राफिक इमेजिंग असिस्टेंट
  5. हॉस्पिटल एक्सरे टेक्नोलॉजिस्ट
  6. एमआरआई टेक्नीशियन,इत्यादि पदों पर जॉब पा सकते हैं.

अन्य पढ़े:

Dermatologist कैसे बने?

Computer Expert कैसे  बनें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (How to become an MRI Technician in Hindi) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको MRI टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (How to become an MRI Technician in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएगा और जो कैंडिडेट MRI टेक्नीशियन बनना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

2 thoughts on “MRI टैक्नीशियन कैसे बने? | How to become an MRI Technician in Hindi”

Leave a Comment