DRDO साइंटिस्ट कैसे बनें? | How to become a DRDO Scientist in Hindi

दोस्तों आप सभी लोगो ने DRDO के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन फिर भी आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें DRDO के बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको DRDO और DRDO साइंटिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे, तो जो कैंडिडेट इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है और एक DRDO साइंटिस्ट बनना चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

DRDO क्या होता है (What is DRDO in Hindi)

DRDO की पूरा नाम Defence Research And Development Organisation होता है इसे रक्षा अनुशंधान एवं विकाश संगठन भी कहा जाता है  है. अगर आप DRDO में साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) का एग्जाम पास करना होता है, DRDO देश की एक लीडिंग मिलिट्री रिसर्चेंट डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन है जो गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंडर में काम करती है. इंडिया की इस लार्जेस्ट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के पास अपनी लेबोरेटरीज का नेटवर्क है. जो एरोनॉटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग, लाइफ साइंसेज मेट्रीयल्स, अर्ममेंट्स, नवल सिस्टम जैसी डिफेन्स टेक्नोलॉजीज को डेवेलोप करती है. ये ऑर्गनाइजेशन्स स्किल्ड साइंटिस्ट को डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट सर्विस के लिए रिक्रूटमेंट करती है.

DRDO साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिये?

DRDO साइंटिस्ट बनने के लिए इन कुछ एलिजिबिलिटीज का होना जरूरी है

  1. कैंडिडेट भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. कैंडिडेट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए मतलब कि B.Tech या B.E किया होना चाहिए और ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए या फिर 6.75 का CGPA मेन्टेन होना चाहिये.
  3. कैंडिडेट को जर्मन, फ्रेंश, रसियन, जापानीज और चायनीज जैसे भाषाएँ भी आनी चाहिये ये भाषाएँ आना कोई जरूरी नही है लेकिन ये लैंग्वेज आने वाले कैंडिडेट को  प्रिफेरेंस दी जाती है.
  4. इस एग्जाम को देने के लिए और साइंटिस्ट B के रिक्रूटमेंट के लिए कैंडिडेट की मैक्सिमम ऐज 28 साल होनी चाहिए, कुछ केटेगरीज को ऐज में रिलेक्सेशन दिया जाता है.

DRDO साइंटिस्ट का सिलेक्शन कैसे किया जाता है?

हर साल GATE एग्जाम के द्वारा DRDO साइंटिस्ट की हायरिंग की जाती है, इस एग्जाम के द्वारा ज्यादातर साइंटिस्ट B लेवल के लिए हायरिंग की जाती है इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट के स्पेशलाइज्ड एरिया में रिक्रूटमेंट के अक्कोर्डिंग scientist C से scientist H जैसे हायर ग्रेड के लिए भी भर्तियाँ निकाली जाती हैं, DRDO में job पाने के लिए आपको सबसे पहले GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) एग्जाम पास करना होता है और उसके बाद एक रिटेन डिस्क्रिप्टिव टेस्ट डॉट पर्सनल इंटरव्यू भी पास करना होता है उसके बाद ही आपको DRDO में साइंटिस्ट की पोस्ट पर जॉब दी जाती है.

साइंटिस्ट B की post के लिए सब्जेक्ट्स-

इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और इंट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग.

साइंटिस्ट C post के लिए subjects

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी.

साइंटिस्ट D post के लिए subjects

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग या इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी आदि.

Scientist E के लिए subjects

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या फिर इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी आदि.

GATE एग्जाम का फॉर्म कैसे भरें?

गेट एग्जाम देने के लिए आपको इसका फॉर्म ऑनलाइन भरवाना होता है जिसमे  सबसे पहले कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन होता है उसके बाद कुछ पर्सनल डिटेल्स फिल किया जाता है उसके बाद फॉर्म में मांगे गये डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है इस फॉर्म की फीस जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए 100 रूपये और SC/ST, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट के लिए कोई फीस नही लगती है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट का रिटेन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू कराया जाता है अगर आप इन दोनों स्टेप्स को पास कर लेते है तो आपको DRDO में साइंटिस्ट की पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है.

DRDO साइंटिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

गेट एग्जाम को पास करके DRDO में जॉब पाने वाले कैंडिडेट को लगभग 15,500 रूपये से 40,000 रूपये पर मंथ सैलरी मिलती है, जिसकी ग्रेड पे 5400 रूपये होती है और इस तरह से स्टार्टिंग में आपको लगभग 60 हजार रूपये पर मंथ सैलरी मिल जाती है.

इसे भी पढ़े?

Circle Inspector कैसे बनें?

मेट्रो में Station controller Cum ट्रेन ऑपरेटर कैसे बनें?

How to become a DIG in Hindi

IPS Officer कैसे बनें?

CDO कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (How to become a DRDO Scientist in Hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको DRDO साइंटिस्ट बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (How to become a DRDO Scientist in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट DRDO साइंटिस्ट बनना चाहते है या इसके बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment