Dialysis Technician कैसे बनें? | How to become a Dialysis Technician in Hindi

आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स को पता होगा कि डायलिसिस टेक्नीशियन कौन होता है और डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्स कौन सा करना होता है लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होगी इसलिए आज आर्टिकल में हम आपको डायलिसिस टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड की जाने वाली पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

डायलिसिस टेक्नीशियन कौन होता है?

जब हमारे शरीर में किडनी सही से काम नहीं करती है और हमें किडनी डिजीज (दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है हमारे ब्लड से ख़राब चीजों को फिल्टर करके बाहर निकालती है)  हो जाता है तो ऐसी स्थिती में डायलिसिस किया जाता है और मशीनों के द्वारा फ़िल्टर का काम किया जाता है तो इसे डायलिसिस कहते हैं और जो डॉक्टर्स मशीनों के द्वारा फिल्टर करने के काम को करते हैं उन्हें डायलिसिस टेक्नीशियन कहते है.

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है?

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए आपको इससे (डायलिसिस टेक्नीशियन) रिलेटेड कोर्स करना होता है इसमें आप डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्सेस में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स के बारे में बताएँगे यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है.

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का साइंस स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी है और साथ ही कैंडिडेट के 12th में 50% मार्क्स भी होने चाहिए. अगर आपने साइंस सब्जेक्ट और 50% मार्क्स के साथ 12th पास किया है तो आप बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स को कर सकते हैं.

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन कैसे ले सकते है?

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए आप किसी अच्छे कॉलेज को चुन सकते है लेकिन किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास  करना होगा, बहुत कम कॉलेज ऐसे मिलेंगे जहाँ पर आपको 12th के मेरिट के बेस पर डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा. अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उसमें आपके सब्जेक्टस सेम ही होते हैं सिर्फ कुछ सब्जेक्ट कम होते हैं.

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स का सिलेबस क्या है?

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स मे आपको ह्यूमन इकोनॉमी एंड फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, डायलिसिस सिस्टम एंड इक्विपमेंट, Renal disease, डायलीसिस टेक्नोलॉजी, इत्यादि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है और प्रैक्टिकली चीजें सिखाई जाती है.

डायलिसिस टेक्नीशियन बनने के लिए फीस कितनी लगती है?

डायलिसिस टेक्नीशियन मे डिग्री और डिप्लोमा दोनों कोर्सेज मिल जायेंगे, इनमें से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज से कौन-सा कोर्स कर रहे हैं लेकिन अगर एक एवरेज बेस पर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की फीस की बात की जाए तो आपकी ये फीस 50,000 से 3,00,000 रूपये के बीच में हो सकती है

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब पा सकते हैं?

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप डायलीसिस टेक्नीशियन, लैबटेक्नीशियन, निफ्ट्रोलॉजिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट आदि जैसे पदों पर जॉब पा सकते हैं

बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर्स में जॉब ले सकते हैं इसके अलावा आप प्राइवेट और गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़, हेल्थकेयर, इंस्टिट्यूट्स, और इंटरनेशनल हेल्थ केयर आदि फील्ड में जॉब कर सकते हैं.

डायलिसिस टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

डायलिसिस टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को शुरुआत में लगभग 20,000 से 25,000 रूपये पर मंथ सैलरी मिलती है बाकि आपकी ये सैलरी आपकी स्किल्स पर भी डिपेंड करेगी, आपकी ये सैलरी एक्सपीरियंस, स्किल्स और समय बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

अन्य पढ़े:

Dermatologist कैसे बने?

Computer Expert कैसे  बनें

Pediatrician कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (How to become a Dialysis Technician in Hindi) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए यूजफुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको डायलिसिस टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (How to become a Dialysis Technician in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और जो स्टूडेंट्स डायलिसिस टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment