होमगार्ड कैसे बनें? | होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है

होमगार्ड एक पुलिस विभाग की नौकरी होती है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स होमगार्ड की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे जानकारी पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको होमगार्ड बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

होमगार्ड कौन होता है और इनका काम क्या होता है

होमगार्ड को ग्रह रक्षक दल भी कहा जाता है ये एक प्रकार की पैरामिलिट्री फ़ोर्स होती है जिसे 1962 मे भारत चीन युद्ध के बाद बनाया गया था इसे बनाने का मुख्य कारण भारत मे चुनाव के समय सुरक्षा देना था होमगार्ड की वर्दी canstable की वर्दी जैसी ही होती है होम गार्ड के कंधे पर U.P.H.G (Uttar Pradesh Home गार्ड) लिखा होता है.

होमगार्ड का काम पुलिस की सहायता करना होता है इसके अलावा इन्हें और भी काम करने पड़ सकते है जैसे राज्य मे किसी तरह की आपातकालीन स्थिति मे होमगार्ड को सुरक्षा देने के लिए तैनात करना, traffic कण्ट्रोल करने का काम, चौराहों पर पुलिस के साथ रहकर checking का काम करना, मेलों में, रैलियों मे भी होम गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है रात मे गश्त लगाना, कभी–कभी बैंको मे भी ड्यूटी देना आदि जैसे सभी काम होमगार्ड द्वारा किये जाते हैं.

होमगार्ड बनने मे लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

होमगार्ड बनने के लिए पहले candidate का 10th पास होना जरूरी होता था लेकिन अब candidate का किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी होता है इसमें अप्लाई करने के लिए पुरुष candidate की आयु 20 से 47 साल और महिला candidate की आयु 20 से 42 साल होनी चाहिए.

होमगार्ड बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है

होमगार्ड का सेलेक्शन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है इसका सेलेक्शन प्रोसेस सभी राज्यों मे अलग-अलग होता है जैसे अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहाँ पर सबसे पहले रिटेन एग्जाम होता है फिर फिजिकल measurement टेस्ट, फिजिकल efficiency टेस्ट, और लास्ट मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.

रिटेन एग्जाम

इसमें आपके जनरल नॉलेज, रीजनिंग, नुमेरिकल एबिलिटी, Regional लैंग्वेज, और इंग्लिश से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है इसमें आपके 100 नंबर के 100 प्रश्न होते है और ¼ नेगेटिव मार्किंग होती है.

Physical Efficiency Test

दौड़

इसमें महिला candidate को 400 मीटर की दौड़ 4 मिनट मे और पुरुष candidate को 2 किलोमीटर की दौड़ 10 मिनट मे पूरी करनी होती है.

Long Jump

इसमें महिला candidate को 3 फुट और पुरुष candidate को 4 फुट की जम्प लगानी होती है.

Physical Measurement Test

हाईट

इसमें पुरुष जनरल category के candidate की हाईट 167.7cm और अन्य category के candidate की हाईट 162.6cm होनी चाहिए और महिला जनरल category के candidate की हाईट 152cm और अन्य category के candidate की हाईट 147cm होनी चाहिए.

Chest

इसमें पुरुष जनरल category के candidate का चेस्ट 78.8cm और अन्य category के candidate का चेस्ट 76.5cm होना चाहिए.

होमगार्ड पद के लिए अप्लाई कैसे करें

होमगार्ड पद पर अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल website homeguard.up.gov.in पर जाना होगा, और वहां पर ऊपर साइड मे आपको थ्री लाइन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको भर्ती नियमावली का ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके समाने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, वहां पर आपको होमगार्ड एवं अवैतनिक अधिकारी भर्ती नियम पर क्लिक करना है इस प्रोसेस के बाद आपके फोन मे एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी, इस फाइल को ओपन करके आप होमगार्ड बनने से रिलेटेड सभी जानकारी ले सकते हैं.

होमगार्ड की सैलरी कितनी होती है

होमगार्ड को प्रतिदिन 300 रुपए से 600 रूपये तक सैलरी मिलती है जिस हिसाब से इनकी प्रतिमाह 16,000 से 25,000 रूपये के लगभग सैलरी होती है.

इसे भी पढ़े?

Agriculture Scientist कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

FSI Career

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Home Guard kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको होमगार्ड बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

हमारी ये (Home Guard kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स होमगार्ड की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment