Central Excise Inspector कैसे बनें?

आज के समय में सभी स्टूडेंट्स लाइफ में कुछ न कुछ बनना चाहते है तो आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो लाइफ में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनना चाहते होंगे, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की भर्ती SSC CGL के द्वारा की जाती है और ये ग्रुप B की पोस्ट होती है लेकिन क्या आपको पता है कि एक सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होता है  इसके बारे में पूरी जानकारी है अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन देंगे.

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की भर्ती SSC CGL के द्वारा की जाती है और ये ग्रुप B की पोस्ट होती है जो CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) के सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोस्ट होती है. इसमें आपको ऑफिस वर्क (डाक्यूमेंट्स चेक करना, फाइल्स चेक करना, जैसे वर्क) या फील्ड वर्क (भारत से इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट हो रहे सामान की निगरानी करना आदि जैसे काम ) दोनों में से किसी भी जॉब के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है इसमें आपको आल इंडिया में कही भी जॉब दी जा सकती है क्युकी सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट की जॉब है.

लेफ्टीनेंट कर्नल कैसे बनें?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्ट बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है और ग्रेजुएशन में कैंडिडेट के मिनिमम 55% मार्क्स भी होने चाहिए अगर आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास किया है तो आप सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्ट पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्ट की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए ऐज में ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल और एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाती है.

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको SSC CGL का एग्जाम पास करना होता है और CGL एग्जाम का फॉर्म SSC के द्वारा कराया जाता है इसके लिए आपको SSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा वहां पर आपको इससे रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी और वही से आप इस पद के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको SSC CGL का एग्जाम पास करना होता है इस एग्जाम में 4 स्टेप्स होते है जिन्हें Tier1, Tier2, Tier3 और Tier4 कहा जाता है.

Tier1

इसमें आपसे मैथेमेटिक्स, रीज़निंग, जनरल नॉलेज/जनरल स्टडीज और इंग्लिश से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं इन चारों सब्जेक्ट्स से 25-25 नंबर के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है और यह पेपर 200 नंबर का होता है इसमें आपकी 0.50 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होती हैं.

Tier2

इसमें आपसे मैथेमेटिक्स और इंग्लिश से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं मैथेमेटिक्स से 200 नम्बर के 100 प्रश्न और इंग्लिश से 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं इन दोनों पेपर्स मे आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाता है इसमें आपकी 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है.

Tier3

इसमें आपको किसी एक टॉपिक पर एस्से लिखना होता है

Tier4

इसमें आपका कंप्यूटर probability टेस्ट होता है इसमें आपको कंप्यूटर से रिलेटेड टेस्ट देने होते है जैसे- टाइपिंग स्पीड टेस्ट आदि.

अगर आप इन चारों स्टेप को पूरा कर लेते है तो आपको सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है.

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर का प्रमोशन किस पद पर होता है?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोस्ट ग्रुप B की Non-Gazetted पोस्ट है इस पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपका प्रमोशन सुपरीटेंडेंट की पोस्ट पर होता है जो ग्रुप B की पोस्ट है सुपरीटेंडेंट के पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपका प्रमोशन डिप्टी कमिश्नर के पद पर कर दिया जाता है उसके बाद जॉइंट कमिश्नर, फिर एडिशनल कमिश्नर उसके बाद आपको कमिश्नर के पद पर प्रोमोट कर दिया जाता है. 

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या रखी गयी है?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए ये कुछ फिजिकल रिक्वायरमेंट्स रखी गयी है-

पुरुष कैंडिडेट

पुरुष कैंडिडेट की हाइट 157.5cm और चेस्ट 81cm होना चाहिए और चेस्ट में 5cm का फैलाव भी आना चाहिए, इसके अलावा reservated कैंडिडेट्स को हाइट में 5cm का और चेस्ट में कुछ रिलेक्सेशन भी दिया जाता है.

पुरुष कैंडिडेट को 1600m की दौड़ 15 मिनट में और 8km साइकिलिंग 30 मिनट में पूरी करनी होती है.

महिला कैंडिडेट

पुरुष कैंडिडेट की हाइट 152cm और वेट 48kg होना चाहिए इसके अलावा reservated कैंडिडेट्स को हाइट में 2.5cm और चेस्ट 2kg का  रिलेक्सेशन भी दिया जाता है.

महिला कैंडिडेट को 1km की दौड़ 20 मिनट में और 3km साइकिलिंग 25 मिनट में पूरी करनी होती है.

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की सैलरी आपकी लोकेशन भी पर डिपेंड करती है इस पोस्ट पर काम करने वाले कैंडिडेट का ग्रेड पे 4600/- रूपये होती है और पर मंथ सैलरी लगभग 60,000/- से 70,000/- रूपये  के लगभग होती है.

इसे भी पढ़े?

BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए

होमगार्ड कैसे बनें

लाइनमैन कैसे बनें

Bank Peon कैसे बनें

IB Officer कैसे बने?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम आशा करते है कि हमारी ये (Central Excise Inspector kaise bane) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी क्युकि इसमे हमने आपको सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (Central Excise Inspector kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो  स्टूडेंट्स सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा, इसी के साथ अगर आप किसी नये कोर्स के बारे में जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

Leave a Comment